[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
Crime NewsViral Videoउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

मॉर्निंग वॉक पर निकले अधेड़ व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या, सकलडीहा-अमड़ा मार्ग पर मचा हड़कंप

चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले तुलसी आश्रम नोनार गांव निवासी व्यापारी ओम प्रकाश मौर्य की अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। उनका शव सकलडीहा-अमड़ा मार्ग पर मिला। पुलिस ने मौके से आला-ए-कत्ल (डंडा) बरामद कर लिया है। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण विवाद बताया जा रहा है। एसडीम और सीओ सकलडीहा मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं।

चंदौली जिले में एक और हत्या का मामला

सकलडीहा कोतवाली इलाके में व्यापारी की हत्या

मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या

सड़क पर मिला लाठी-डंडों से पीटा गया शव

सकलडीहा अमड़ा मार्ग पर सनसनीखेज वारदात

नोनार गांव के रहने वाले ओम प्रकाश मौर्य की हत्या

चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। तुलसी आश्रम नोनार गांव के निवासी व्यापारी ओम प्रकाश मौर्य की अज्ञात हमलावरों ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी। ओम प्रकाश मौर्य प्रतिदिन की भांति मंगलवार की सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे, लेकिन घर से कुछ ही दूरी पर सकलडीहा-अमड़ा मार्ग पर उनकी लाश मिली।

Sakaldiha trader Om Prakash Maurya murder case Chandauli morning walk murder investigation Sakaldiha Amra road homicide news Nonar village Om Prakash Maurya killing Police investigation in Sakaldiha murderहत्या के बाद मौके पर पहुंची सकलडीहा कोतवाली पुलिस

लाठी-डंडों से पीटकर किया गया कत्ल
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात हत्यारों ने ओम प्रकाश मौर्य पर लाठी-डंडों से बर्बरतापूर्वक हमला किया, जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। हत्या की खबर तत्काल पुलिस को दी गई।

एसडीम और सीओ मौके पर
गंभीर वारदात की सूचना मिलते ही सकलडीहा थाना क्षेत्र के साथ-साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीम और सीओ सकलडीहा भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबसे महत्वपूर्ण साक्ष्य के रूप में आला-ए-कत्ल (हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा) को बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Sakaldiha trader Om Prakash Maurya murder case Chandauli morning walk murder investigation Sakaldiha Amra road homicide news Nonar village Om Prakash Maurya killing Police investigation in Sakaldiha murderहत्या के बाद मौके पर पहुंची सकलडीहा की सीओ मीडिया से बात करते हुए

आपसी विवाद बना हत्या का कारण
प्रथम दृष्टया पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस हत्या के पीछे का कारण व्यक्तिगत या व्यावसायिक विवाद हो सकता है। मृतक व्यापारी ओम प्रकाश मौर्य के परिजनों और करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे के सही कारणों और हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस सीसीटीवी फुटेज (यदि उपलब्ध हो) खंगालने और गोपनीय सूचना जुटाने में लगी हुई है। पुलिस टीम ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

 

Check Also
Close