
GM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।
ट्रेन की गति, धनबाद रेल खण्ड में 150 KM की स्पीड से चलने के बाद भी नहीं छलका ग्लास का पानी।
दानापुर DRM बिनोद कुमार धनबाद मण्डल के ADRM अमित कुमार समेत अन्य DRM रहे साथ।
बिहार राज्य संवाददाता बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
CPRO, सरस्वती चन्द्र ने बताया कि…
महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया-कोडरमा-धनबाद रेलखंड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक , छत्रसाल सिंह द्वारा आज बख्तियारपुर-राजगीर- तिलैया-कोडरमा-धनबाद रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों, पुल-पुलियों, ओएचई प्रणाली तथा रेलवे ट्रैक के रख-रखाव सहित संरक्षा एवं सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं का गहन मुआयना किया । वापसी में, महाप्रबंधक, द्वारा झाझा-किउल-राजेन्द्र पुल-बरौनी रेलखंड का भी विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया ।
बंधुआ-कोडरमा-धनबाद रेलखंड के विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान ट्रेन की गति जब 150 किमी/घंटा तक पहुँची, तब भी “ग्लास में पानी पूर्णतः स्थिर रहा” । यह धनबाद मंडल की उत्कृष्ट ट्रैक संरचना, सुदृढ़ पथ-रक्षण व्यवस्था तथा अत्याधुनिक रेलवे अवसंरचना की उच्च गुणवत्ता का स्पष्ट प्रमाण है।
बेहतर सवारी गुणवत्ता धनबाद मंडल द्वारा अपनाई गई उन्नत प्रक्रियाओं, सतत रख-रखाव प्रबंधन तथा संरक्षा-उन्मुख कार्यप्रणाली का परिणाम है। निरीक्षण उपरांत महाप्रबंधक द्वारा संबंधित अधिकारियों को रेल संरक्षा, सुरक्षा एवं यात्री सुविधा को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
इस अवसर पर दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, विनोद कुमार तथा सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अमित सरन, धनबाद मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक ,अमित कुमार अपने-अपने क्षेत्राधिकार में अधिकारियों के साथ उपस्थित थे ।




















