
सोनो पुलिस की अनुठी पहल, ट्रिपल लोडेड व बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को फुल माला पहनाकर किया गया जागरूक
जमुई से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
दिनांक एक दिसंबर से सात दिसंबर 2025 तक सोनो थाना की पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच एक अनुठी पहल पेस करते देखा गया है ।
सात दिवसिय इस कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को पुलिस अवर निरीक्षक भुनेश्वर सिंह सोनो के द्वारा अपने सशस्त्र बलों और लाठी बलों के साथ थाना मोड़ से सोनो बाजार एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता जुलूस निकाला गया ।
इस दौरान ट्रिपल लोड बाइक पर सवार एवं बिना हेलमेट पहने सफर करने वाले दोपहिया वाहन चालकों को फुलों का माला पहनाकर स्वागत करते हुए हेलमेट लगाकर चलने ओर ट्रीपल लोड सवारी लेकर नहीं चलने के लिए जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम से सोनो पुलिस की एक नैक ओर अनुठी पहल मानी जा रही है ।
पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चालकों के बीच किये गये इस अनुठी पहल से कई समाज सेवियों ने उनकी काफी प्रशंसा करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी । सोनो थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर सात दिवसीय सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है ।

जिसमें दोपहिया वाहन चालकों को ट्रिपल लोडेड सवारी एवं बिना हेलमेट पहने सफर करने वाले चालकों को नसीहत देते हुए उन्हें फुल माला पहनाकर जागरूक किया गया ।
श्री कुमार ने बताया कि बाइक दुर्घटना में घायल होने वाले बाइक सवारों में अक्सर ऐसा देखा गया है कि वह व्यक्ति ट्रीपल लोड था या फिर वह बिना हेलमेट का सफर कर रहा था , जिस कारण पुरे एक सप्ताह तक कार्यक्रम चलाकर लोगों को दुर्घटना से बचाव के लिए यह जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है ।




















