
सर्किट हाउस सीतामढ़ी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीतामढ़ी जिला अपने 54वें स्थापना दिवस का स्वागत पूरे उत्साह, भव्यता और सांस्कृतिक रंगों के साथ करने जा रहा है। 11 दिसंबर को मनाए जाने वाले इस विशेष अवसर पर जिला प्रशासन ने विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला तैयार की है।
जिससे पूरा जिला उत्सवमय वातावरण में डूब सके। मुख्य समारोह डुमरा हवाई फील्ड में आयोजित होगा, जहाँ उर्दू मुशायरा/कवि सम्मेलन तथा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति इस गौरवशाली दिन को यादगार बनाएगी।
जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा स्थापना दिवस को ऐतिहासिक और जनभागीदारीपूर्ण बनाने हेतु निरंतर गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। प्रत्येक दिन जिले के अलग-अलग हिस्सों में आयोजन हो रहे हैं, जो इस उत्सव को पूरे समाज की सहभागिता से जोड़ रहे हैं।
इस क्रम में आज सर्किट हाउस, सीतामढ़ी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी स्वयं उपस्थित थे।साथ ही उप विकास आयुक्त, एनडीसी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी सहित उपस्थित सभी पदाधिकारी द्वारा सर्किट हाउस परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।
जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय ने सर्किट हाउस परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि सीतामढ़ी जिला अपने 54वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पर विकास, सौहार्द और पर्यावरण संरक्षण के तीनों संकल्पों को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है।
आज का वृक्षारोपण कार्यक्रम केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरा-भरा सीतामढ़ी बनाने का हमारा साझा संकल्प है।
स्थापना दिवस हमें अपने इतिहास पर गर्व के साथ-साथ भविष्य के प्रति ज़िम्मेदारी की भी याद दिलाता है। इसी भावना से आज हम सभी ने मिलकर हरियाली के इस अभियान की शुरुआत की है।




















