
अरवल मांगे रेल, अरवल औरंगाबाद रेल लाइन के जमीन अधिग्रहण के लिए चल हस्ताक्षर अभियान
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
बिहटा अरवल औरंगाबाद रेल लाइन में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु अरवल जिला के जनता मांग के स्वरुप हस्ताक्षर अभियान
रेल मंत्री के नाम से हस्ताक्षर अभियान जारी
अरवल जिला की जनता 12 वर्षों से लगातार संघर्ष का परिणाम पूर्ण राशि स्वीकृति के बाद 3606 करोड़ मिला है लेकिन धरातल पर अभी भी जमीन अधिग्रहण एवं अन्य प्रक्रिया चालू नहीं हुई है।
उसके लिए मुख्य सूत्रधार मनोज सिंह यादव के नेतृत्व में जनता का हस्ताक्षर अभियान फिर से चालू किया गया जो 15 दिन हस्ताक्षर अभियान चला कर देश के रेल मंत्री को रेल भवन नई दिल्ली में सोपा जाएगा: मनोज सिंह यादव सूत्रधार रेल आंदोलन मुख्य संयोजक




















