
जमुई: रक्तदान शिविर का जिलाधिकारी नवीन, ऑक्सफोर्ड स्कूल के निर्देशक मनोज सिन्हा, HDFC बैंक के शाखा प्रबंधक ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
DM नवीन ने कहा रक्त दान जीवन दान है।
ऑक्सफोर्ड के निर्देशक मनोज सिन्हा ने कहा,हम रक्त दानकर का मानवता का परिचय दे सकते हैं।
आज दिनांक 5 दिसंबर 2025 को जिला पदाधिकारी जमुई ,नवीन,के द्वारा एचडीएफसी बैंक,जमुई में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिला पदाधिकारी जमुई, बैंक मैनेजर तथा ऑक्सफोर्ड स्कूल के निदेशक डॉ मनोज सिन्हा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया।
मौके पर एचडीएफसी बैंक के मैनेजर द्वारा पुष्प गुच्छ देकर जिला पदाधिकारी का गर्मजोशी से किया गया स्वागत।
जिला पदाधिकारी नवीन ने कहा रक्त दान महादान है। इसे स्वस्थ लोगों को जरूर करना चाहिए।

कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत जिला पदाधिकारी नवीन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। इस तरह के कार्यक्रम से मैं काफी उत्साहित हूं। रक्तदान से दूसरे के जीवन को बचाया जा सकता है तथा यह इंसानियत के लिए किया जा रहा है।




















