[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
बक्सरबिहारराज्य

शिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण

शिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण

सभा आयोजित कर दी गई शिक्षक को श्रद्धांजलि

रिपोर्ट चारोधाम मिश्रा 

नावानगर (बक्सर)। निःशब्द व्यथा, ह्रदय की भाव, प्रदर्शन पल-पल की।

शिक्षक गुणी-किसलय जैसी, व्यथित भाव यह जीवन कैसी ?

मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी, शिक्षक रूप आए थे मणि।

भक्त भोलेनाथ की, रिश्ते आशा और विश्वास की।

झूठी काया झूठी माया, अन्तिम वाणी आपकी।।

दो मिनट दो पल मे, अन्तिम क्षण जीवन विश्राम की।

सुकर्म उपलब्धि अनुभव के विचार।

शब्दो को साझा करके छोड गए संसार।। शाहाबाद जोन के बक्सर मंडलान्तर्गत नावानगर प्रखण्डाधीन बेलांव गांव निवासी शिक्षक मणिनाथ पाठक ने अपने अन्तिम क्षण मे उक्त भावनाओं को व्यक्त करते हुए नश्वर शरीर का त्याग कर श्रीहरि के चरणो मे सदा के लिए लीन हो गए। उनकी कही गई एक-एक शब्द, एक-एक वाक्य आज जीवन को प्रशस्त कर रही है।

शुक्रवार 5 दिसम्बर को उनके पैतृक गांव बेलांव मे उनके श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके ज्येष्ठ पुत्र उपेन्द्र पाठक की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया तथा संचालन बिहारी मिश्र ने किया।इस अवसर पर गाँव के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में स्वर्गीय पाठक के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

सभा में वक्ताओं ने स्वर्गीय पाठक जी के भावनाओं को अपनी भाषा मे पिरोकर उक्त बातो का प्रदर्शन किया जो अति समाहरणालय रही।वहीं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि वे सादगी, अनुशासन और उच्च नैतिक मूल्यों के प्रतीक थे।

अपनी सेवा अवधि में उन्होंने शिक्षा को एक साधना के रूप में अपनाया। उनके कठोर अनुशासन, साफ-सुथरी कार्यशैली और छात्रों के प्रति ममता से पूरे क्षेत्र में उनकी एक विशिष्ट पहचान बनी।

वहीं क्षेत्रीय मुखिया ने कहा कि स्वर्गीय पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे, वे समाज के नैतिक मार्गदर्शक थे। उनके कहे गए प्रत्येक वाक्य में जीवन जीने की सीख होती थी। आज भी गाँव की कई पीढ़ियाँ उनकी शिक्षा का लाभ उठाकर सफल जीवन जी रही हैं।

वहीं वरिष्ठ नागरिको ने कहा कि “उनका जीवन अनुशासन और सादगी का उत्तम उदाहरण था। कठिन परिस्थितियों में भी वे शिक्षा की ज्योति जलाए रखने के लिए समर्पित रहे। उनके प्रयासों से ही गाँव के अनेक बच्चे पहली बार विद्यालय से जुड़े।

वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं शिक्षक वृन्दो ने स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि “पाठक जी बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ संस्कार देने पर भी विशेष ध्यान देते थे। उनके आदर्श, उनकी विनम्रता और समाज के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।

उनके द्वारा व्यक्त किए गए उपरोक्त भावनायें सदा स्मरणीय होगा।श्रद्धा सुमन के साथ सब कार्य संपन्न हए।अब शेष रह गए स्मृति और आपकी याद।आपकी पद चिन्हों पर चलने को आशिष मिले यही कामना यही एक भाव, शत शत नमन हे शतकर्मो के कीर्तिमान।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सभा में पूरे वातावरण में भावुकता और सम्मान का माहौल बना रहा, जहाँ सभी ने एक स्वर्णिम अध्याय को याद करते हुए पाठक जी के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर पत्रकार संजय कुमार मिश्र, पत्रकार बिनोद मिश्र, शशिभूषण मिश्र, पत्रकार अमरेन्द्र कुमार मिश्र, बिहारी मिश्र, टिपुन पाठक, राजन पाठक, मन्टु पाठक, बीटु, सीटु, डीटु, शम्भु पाठक, सुरेन्द्र सिंह, अजय मिश्र, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, समाजिक, राजनैतिक कार्यकर्तागण सहित घर परिवार व ग्रामीणो ने अपनी भावनाओं को रखते हुए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

Check Also
Close