[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
जमुईदेशबिहारराज्य

अंतरराष्ट्रीय चैंपियन जुही ने ड्रीम रन का फ्लैग में सवा लाख लोगों को हरा अपने नाम की जीत दर्ज

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

सिमुलतला की अंतराष्ट्रीय चैंपियन कराटे की 11 वर्षीय नन्ही जुही प्रजापति ने राजस्थान की थीम पर आयोजित ड्रीम रन में हिस्सा लेते हुए छह किलोमीटर की दौड़ को मात्र 28 मिनट में तय कर जीत का सेहरा अपने नाम करने में सफलता हासिल की । आयोजित खेल में सर्व प्रथम 42 किलोमीटर लंबी फुल मैराथन दौड़ हुई जिसमें पुरुष कैटेगरी के श्रवण सिंह बेनीवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

वहीं महिला वर्ग में चातरु ने जीत हासिल की । इसके साथ ही स्वच्छ भारत , स्वच्छ राजस्थान की थीम पर 21 किलोमीटर की मैराथन दौड़ आयोजित किया गया जिसमें 10 , 5 ओर 6 किलो मीटर की ड्रीम रन का फ्लैग ऑफ किया गया , इसमें सवा लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया ।

जिसमें अंतरराष्ट्रीय करांटे चैंपियन सीप की नन्ही जुही प्रजापति 6 किलोमीटर की ड्रीम रन में मात्र 28 मिनट में तय करते हुए जीत हासिल की । ज्ञात हो कि जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरंडा गांव निवासी मंटु कुमार प्रजापति अपने परिजनों के साथ राजस्थान के जयपुर शहर में रहकर मजदुरी करते हुए अपनी 09 वर्षीय पुत्री जुही प्रजापति को एक छोटी-सी स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ करांटे खेल में दाखिल कराया । जहां पर जुही ने करांटे चैंपियन सीप में भाग लेकर मात्र 2 वर्षों के अन्दर तीन दर्जन से अधिक स्वर्ण पदक हासिल करने में सफलता प्राप्त की , जो इस नन्ही बच्ची के लिए गौरव की बात है ।

इधर जुही की कामयाबी को देखते हुए क्ई समाज सेवियों सहित मंत्री और विधायक के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है । वहीं जयपुर की राजकुमारी दिया कुमारी के द्वारा जुही की कामयाबी ओर उसके पिता मंटु प्रजापति की आर्थिक स्थिति को देखते हुए जुही को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए एक बड़े विद्यालय में नि: शुल्क भर्ती कराया गया है । जुही के कोच निर्मल बोहरा सहित अन्य लोगों ने जुही को उच्च लेबल पर जाने की कामना करते हुए कहा कि जुही एक ना एक दिन पुरे भारत वर्ष में अपनी नाम रोशन करेगी ।

Check Also
Close