[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
टॉप न्यूज़देशबिहारराज्यरोहतास

दावथ प्रखंड में किसानो ने किया ग्रामीण भारत बंद

रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट

दावथ (रोहतास) प्रखंड में किसान एकता मंच सहित विभिन्न संगठनों के ग्रामीण भारत बंद के आह्वान पर ग्रामीण भारत बंद है।अधिकतर किसान शुक्रवार को कोई भी कृषि कार्य नहीं किया. इसकी जानकारी देते हुए भाकपा नेता सह पूर्व प्रमुख रघुनाथ सिंह ने बताया की किसान सभा,ट्रेड युनियन,खेत मजदुर युनियन,नौजवान संघ व अखिल भारतीय कर्मचारी संगठन ने पहले ही 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया था.इसी बीच किसान एकता मंच ने किसानो से 16 फरवरी को एक दिन अपने खेतों में काम नहीं करने का आह्वान किया था।

जिसको लेकर उक्त संगठनों से जुड़े नेता व कार्यकर्ता गांवों में ग्रामीणों से मिलकर,एमएसपी की गारंटी कानून बनाने,सभी फसलों के लिए एमएसपी लागु करने, फसल क्षति पर मुआबजा का प्रावधान करने, कृषि ऋण माफ करने आदि मांगों के समर्थन में ग्रामीण भारत को बंद कराया.

वहीं मलियाबाग के चारो रोड में जुलुस निकाल,चौक पर पीएम का पुतला दहन किया।.इसके बाद वहीं सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के गलत नितियों के कारण किसान,मजदुर,कर्मचारी,व्यवसायी सब बेहाल हैं.महंगाई व बेरोजगारी देश में सबसे बड़ी समस्या है,परंतु सरकार धार्मिक उंमाद फैलाने में लगी है।

किसानो पर आंसु गैस, साउंड केनन, पानी की बौछार, रबर बुलेट का प्रयोग कर रही है।.सरकार किसानो की मांग माननी चाहिए.मुख्य वक्ता मों कलामुदीन,सुदर्शन पासवान,बिंदेश्वरी साह, राम मुरत गिरि, नसीरुदीन, वीशेश्वर यादव, सुरेश पासवान, विशेश्वर यादव आदि शामिल हैं।

Check Also
Close