[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
छात्रटॉप न्यूज़देशपटनाबिहारराज्य

एक रेल अधिकारी के पुत्र आयुष आर्य ने JEE MAIN 2024 में लाया 99.98 47% रिजल्ट

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

पटना के आरुष आर्य ने JEE Main 2024 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। इसका परसेंटाइल स्कोर 99.9847 है। केमिस्ट्री में इसे 100 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है। आरुष अभी कोटा में रहकर टेन प्लस टू एवं JEE एडवांस का तैयारी कर रहा है। आरुष ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई संत माइकल स्कूल पटना से किया है। 2022 में इसने क्लास 10 बहुत ही अच्छे नंबर (95.6%) के साथ पास हुआ है।

इसके बाद आरुष आगे की पढ़ाई के लिए कोटा चला गया है।वहां वह अभी Reliable Institute कोटा से तैयारी कर रहा है।आरुष के माता-पिता ने बताया है कि आरुष शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रहा है। आरुष ने बचपन से ही ओलंपियाड एग्जामिनेशन में बहुत सारे मेडल पाया है। पढ़ने के अलावा इसकी अभिरुचि क्रिकेट खेलना भी है। आरुष की अभिरुचि संगीत से भी है। आरुष ने प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से तबला में सीनियर डिप्लोमा भी किया है।

संत माइकल स्कूल में प्रत्येक क्लास में यह क्लास टॉपर रहा है। हर साल इसे संत माइकल स्कूल में एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड ट्राफी एवं सर्टिफिकेट मिला है। आरुष के पिता,आशीष कुमार आर्य ,जो की रेलवे में ग्रुप ए के अधिकारी हैं और अभी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड में चीफ जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत है।

इसके पहले आशीष आर्य दानापुर रेल मंडल में वरीय संरक्षा अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे थे। आरुष की एक बहन अद्विता आर्य है जो अभी संत माइकल स्कूल में क्लास 9 में पढ़ रही है। अद्विता भी आगे चलकर नीट की तैयारी करना चाहती है। आरुष के इस शानदार उपलब्धि पर इसके दादा – दादी, माता-पिता समेत पुरे रेलवे में खुशी का माहौल बना हुआ है एवं सभी ने JEE एडवांस्ड एवं 10 प्लस टू बोर्ड की परीक्षा की शुभकामनाएं दी है।

Check Also
Close