Tuesday 22/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनअखण्ड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने करवा चौथ का रखा व्रतखेल अनुशासन का महत्व को बढ़ाता है:- मनोज सिंह यादव जिला अध्यक्ष बीएसपीशहाबगंज पुलिस ने 34 साल पुराने मामले में पकड़ा, कोर्ट ने दे दी तुरंत जमानतविनय कुमार दरोगा ने आत्मदाह करने का लिया निर्णयIMD Alert: मानसून विदा, ठंड की दस्तक, आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावनाजन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा हेल्पर इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन तथा असिस्टेंट ड्रेस मेकर परीक्षा संपन्न…विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष बने पवन बिंद को लोगों ने दी बधाईलेट्स इंस्पायर बिहार के जिला मुख्य समन्वयक बने डा.विभूति भूषणइंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में आये अवरोध को किया गया दूर, निर्माण कार्य शुरू 
जमुईटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

महाशिवरात्रि पर कंचनेश्वर नाथ धाम डुमरी में उमड़ी भक्तों की भीड़

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 सोनो थाना क्षेत्र के डुमरी गांव स्थित तकरीबन 300 वर्ष पुरानी प्राचीन शिवालय भगवान कंचनेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक के लिए महिला ओर पुरुष श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।

इस दौरान भक्तों के द्वारा उच्चारित हर हर महादेव की गुंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा । महा शिवरात्रि के मौके पर शिवभक्तों में काफी उत्साह देखा गया , वहीं सुबह पांच बजे से ही भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती की जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।

इस दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए सोनो थाना से क्ई पुलिस बलों के साथ आये दंडाधिकारी चंद्रदेव महतो भीड़ की समाप्ति तक डटे रहे । श्रद्धालुओं को परेशानी से निजात दिलाने मुखिया प्रतिनिधि श्री दिगम्बर पांडेय , मंदिर के मुख्य पुजारी टुनटुन पंडा , कृष्ण कुमार पाण्डेय , बच्चु पांडेय , प्रदीप पांडेय , अजीत पांडेय , चांद बाबू एवं प्रबंधक परमानन्द पांडेय सहित बड़ी संख्या में युवा सदस्य मौजूद थे ।

इसी प्रकार महा शिवरात्रि के मौके पर प्रखंड के बटिया , महेश्वरी , शारेबाद , औरैया आदि गांव में अवस्थित शिवालयों में भी श्रद्धालुओं की खास भीड़ देखी गई है ।

Check Also
Close