ब्यूरो रिपोर्ट बीरेंद्र चंद्रवंशी
पटना: जिन लड़कियों ने भी बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा 2024 को पास किया है चाहे वह किसी भी डिवीजन से क्यों ना पास हुई हो यानी की प्रथम श्रेणी आई हो या फिर द्वितीय श्रेणी या फिर तृतीय श्रेणी और या फिर वह किसी भी कोटि से क्यों ना आती हो।
वह अविवाहित हो सिर्फ और सिर्फ वह BSEB बिहार इंटरमीडिएट 2024 की परीक्षा में पास हुई हो। तो उन्हे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक + 2) प्रोत्साहन योजना 2024 के तहत ₹25000 का प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा जो कि सीधे लड़कियों के खाते में दिए जायेंगे।
साथ ही साथ जो भी छात्राएं SC/ST कोटि की होगी उन्हें मुख्यमंत्री मेधावृति योजना अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से [+2] उतीर्ण छात्राओं के लिये।
अलग से मेधावृति योजना के तहत प्रथम श्रेणी से पास किए गए को ₹15000 और द्वितीय श्रेणी में ₹10000 प्रोत्साहन राशि मिलेगी। जिसके लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि जारी की जायेगी।
▪️बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में पास होने वाले सभी लड़कियों के लिए 25000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
▪️अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रथम श्रेणी में ₹15000 प्रोत्साहन राशि मिलेगी और वह भी ₹25000 के साथ कुल 40000 मिलेगा
▪️अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति द्वितीय श्रेणी में ₹10000 प्रोत्साहन राशि मिलेगी और वह भी ₹25000 के साथ। कुल 35000
नोट :- अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से [+2] उतीर्ण छात्राओं के लिए अलग से मुख्यमंत्री मेधावृति योजना का फॉर्म भरना होगा।
नोट :- ये छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजन केवल +2 इंटर पास लड़कियों के लिए है लडको के लिए नही।




















