[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
देशबिहारराज्यरोहतास

अंतर जिला पदाधिकारी की हुई आवश्यक बैठक

रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ/रोहतास/ दावथ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित भवन में रविवार को लोकसभा चुनाव हेतु अंतरजिला पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक हुई।दावथ बीडीओ कुमार अश्वनी ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आहूत बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने तक रोहतास ,बक्सर और भोजपुर जिले के सीमावर्ती पुलिस /प्रशासनिक /पदाधिकारियों के बीच बाधा रहित समन्वय स्थापित किया जाए ।

सभी जिलों के सीमाओं पर चेक पोस्ट क्रियाशील किया जाए ताकि वाहनों की सघन जांच संभव हो तथा आसामाजिक तत्व ,अपराधियों के आवाजही ,शराब , नशीली दावों के परिवहन पर रोक लगाई जा सके ।

चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु समवर्ती पुलिस थाने अपने-अपने क्षेत्र के अपराधियों ,जेल से हाल ही में बाहर आया अपराधियों विधि व्यवस्था ,शांति व्यवस्था के लिए समस्या उत्पन्न करने वाले चिन्हित व्यक्तियों की सूची का अदान प्रदान करें ताकि उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके ।

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आने वाली कठिनाइयों को दूर करने विधि व्यवस्था के संधारणरथ अन्य विषयों पर अंतर जिला पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी के बीच समन्वय बैठक समय पर आहूत की जाए।

साथ ही निर्णय लिया गया कि सीमावर्ती चेक पोस्ट ,नाका पर अपराधीयों,असामाजिक तत्वों नशीले शराब माफियाओं के विरुद्ध सर्विलांस, कारवाई, साथ ही कारा में में बंद अपराधी,बंदी के बारे में ई पर्सन पोर्टल पर जनकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही अन्य प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।

बैठक में अनील बसाक,अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज, एस डी पी ओ बिक्रमगंज कुमार संजय,राकेश कुमार एसडीओ डुमराँव , अनील कुमार पीरो एसडीओ , पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह

भूमि सुधार उपसमाहर्ता बिक्रमगंज, पीरो, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दावथ, अंचलाधिकारी सौरभ कुमार, दावथ थानाध्यक्ष कृपाल जी, साथ ही बिक्रमगंज और दिनारा के बीडीओ, सीओ और एसएचओ उपस्थित रहे।

Check Also
Close