Monday 13/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गुरु तुल्य प्रधानाध्यापक अवध बिहारी त्रिपाठी की श्रधांजलि सभा का आयोजनवंशी गांव के आदर्श क्रिकेट क्लब के मेम्बर रवि कुमार का सड़क दुर्घटना में दिल्ली में हुई मौतविवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्रोत:- संतोष पटेलमोतिहारी सदर अस्पताल में डाॅ० गोपाल ने जरूरतमंदो बीच किया कंबल का वितरणरेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी के निर्देश पर दानापुर मण्डल के अधिकारियों ने अप्रवासी भारतीयों का किया भव्य स्वागतभाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जिलाध्यक्ष को हुआ भव्य स्वागत14 जनवरी को ही मनेगा मकर संक्रांति का त्यौहारनोखा प्रखंड प्रमुख के अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित, मुखिया संघ ने किया विरोधतेरह जनवरी को भलुनी धाम में भाजपा का समरसता भोज का होगा आयोजनडी एस पी ने किया दावथ थाना का औचक निरीक्षण
Crime Newsजमुईदेशबिहारराज्य

पुलिस पर हमला करने में संलिप्त फरार चल रहे नक्सली कैला यादव गिरफ्तार

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

बीती रात्रि एक गुप्त सूचना पर अमल करते हुए एसएसबी 16 वाहिनी चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट श्री आशीष वैष्णव और चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।

इस अभियान में काफी दिनों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली ओमकार उर्फ कैला यादव को गिरफ्तार किया गया। कैला यादव को बरमोरिया के जंगली इलाके से पकड़ा गया है और खैरा थाना कांड संख्या 24/14 में इसकी गिरफ्तारी हुई है।

बताते चले की इस कांड में पुलिस बल पर नक्सलियों द्वारा फायरिंग की गई थी। पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी। ऐसा बताया गया है की उक्त नक्सली मारे जा चुके नक्सल कमांडर चिराग और सिद्धू कोड़ा के साथ काम कर चुका है।

    आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस बहुत ही मुस्तैदी से काम कर रही है और नक्सल कांडो में वांछित व फरार अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। अहले सुबह उसे खैरा थाने को सुपुर्द कर दिया गया।

Check Also
Close