Tuesday 14/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गुरु तुल्य प्रधानाध्यापक अवध बिहारी त्रिपाठी की श्रधांजलि सभा का आयोजनवंशी गांव के आदर्श क्रिकेट क्लब के मेम्बर रवि कुमार का सड़क दुर्घटना में दिल्ली में हुई मौतविवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्रोत:- संतोष पटेलमोतिहारी सदर अस्पताल में डाॅ० गोपाल ने जरूरतमंदो बीच किया कंबल का वितरणरेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी के निर्देश पर दानापुर मण्डल के अधिकारियों ने अप्रवासी भारतीयों का किया भव्य स्वागतभाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जिलाध्यक्ष को हुआ भव्य स्वागत14 जनवरी को ही मनेगा मकर संक्रांति का त्यौहारनोखा प्रखंड प्रमुख के अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित, मुखिया संघ ने किया विरोधतेरह जनवरी को भलुनी धाम में भाजपा का समरसता भोज का होगा आयोजनडी एस पी ने किया दावथ थाना का औचक निरीक्षण
देशपटनाबिहारराज्य

पूर्व मध्य रेल का महा प्रबंधक (G M) तरुण प्रकाश यात्री सुविधाओं के आलावे सुरक्षा, संरक्षा का ले रहें हैं जायजा

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

महाप्रबंधक द्वारा सर्वप्रथम गया स्टेशन का गहन निरीक्षण किया गया । इस दौरान महाप्रबंधक ने गया स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, बुकिंग/रिजर्वेशन काऊन्टर, प्लेटफॉर्म, डिस्प्ले बोर्ड, कैटरिंग स्टॉल, पैदल ऊपरगामी पुल, पैनल रूम सहित यात्री सुविधा/संरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया ।

महाप्रबंधक द्वारा यहां जारी रेल विकास से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया गया । इसी क्रम में महाप्रबंधक द्वारा धनबाद मंडल के हजारीबाग टाउन स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया ।

महाप्रबंधक ने यहां पैनल रूम, साफ-सफाई सहित यात्री सुविधाओं का जायजा लिया । महाप्रबंधक द्वारा बानाडाग कोल साइडिंग का भी निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण (दक्षिण) एवं अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे । धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा भी निरीक्षण में उपस्थित थे।

Check Also
Close