
प्रशांत किशोर के आगमन को लेकर कार्यकताओं ने चलाया जनसंपर्क
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) आगामी 10 जुलाई को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी के नेतृत्व में “बिहार बदलाव यात्रा” दिनारा विधानसभा के नटवर में होने जा रही है।
जिसको लेकर कार्यकताओं ने दावथ प्रखंड के नकटौली, परमानपुर, हाथडीहा, बभनौल, कोआथ सहित कई गांवों का परिभ्रमण किया। यह यात्रा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बिहार को एक नई दिशा देने का आंदोलन है।
इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दिनारा विधानसभा के भावी प्रत्याशी संजय जायसवाल के नेतृत्व में, जनता जनार्दन से संजय जी मुलाक़ात किये एवं कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने के लिए व्यापक विचार-विमर्श किये।
वहीं बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ प्रकाश चतुर्वेदी ने क्षेत्र के सभी सम्मानित युवाओं, महिलाओं, बुज़ुर्गों से अपील किया आप सभी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बिहार के बदलाव की आवाज़ को और बुलंद करें और एक सशक्त और समृद्ध बिहार की नींव रखने में अपनी भागीदारी निभाएं।
जन संपर्क अभियान में संयोजक कन्हैया शर्मा, अध्यक्ष जिला संगठन बिक्रमगंज विकास पाण्डेय, संयोजक अभियान दिनारा राज बंश पाण्डेय, किसान अध्यक्ष दिनारा, मिथलेश चौधरी,महिला अध्यक्ष सुधा कुमारी, आशा कुमारी, सहित कई लोग शामिल रहे।




















