
रिंग बांध रोड का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, 01 दिसंबर से कार्य प्रारंभ करने के सख्त निर्देश
आज जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय ने रिंग बांध रोड के विस्तृत खंड—पुराना पोस्टमार्टम हाउस के समीप से लेकर रिंग बांध पासवान चौक होते हुए अम्बेडकर चौक तक (लंबाई 2.9 किमी)—का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बुडको एवं आरसीडी के अभियंता, डीसीएलआर सदर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी तथा ट्रैफिक डीएसपी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने स्थल की स्थिति, वर्तमान आवागमन व्यवस्था और निर्माण से जुड़े सभी पहलुओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने बुडको के अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि सड़क निर्माण कार्य को हर हाल में शीघ्र प्रारंभ किया जाए। इस पर अभियंता ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू रहने के कारण मुख्यालय स्तर पर टेंडर इवैल्यूएशन की प्रक्रिया में विलंब हुआ है।
जिलाधिकारी बुडको के अभियंता को निर्देशित किया कि मुख्यालय से समन्वय स्थापित कर लंबित प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि 01 दिसंबर 2025 से कार्य प्रारंभ करें।
इस सड़क के निर्माण से शहर की यातायात व्यवस्था में अत्यंत महत्वपूर्ण सुधार होगा। सड़क चौड़ीकरण और सुगम मार्ग उपलब्ध होने से आम लोगों का आवागमन अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक और तेज हो सकेगा। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में होने वाली यातायात भीड़ और जाम की समस्या में भी उल्लेखनीय कमी आएगी।




















