
बाबा झुमराज मंदिर कमेटी सदस्यों ने पिछले दो माह का आय व्यय का व्योरा किया सार्वजनिक
जमुई से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिला अंतर्गत सोनो प्रखंड के बटिया बाजार से सटे पठारी भागों में बसा प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर कमेटी सदस्यों द्वारा पिछले दो माह सितंबर ओर अक्टूबर महीने में होने वाले आय व्यय का व्योरा सार्वजनिक तरिके से बताया गया है ।
जिसमें सितंबर माह में होने वाले आय का व्योरे में श्रद्धालुओं द्वारा मिलने वाली सहयोग राशि के रूप में कुल 62 हजार 920 रुपए , विशेष सहयोग के रूप में 50 हजार 100 रुपए एवं दानपेटी से कुल 13 हजार 710 रुपये को मिलाकर कुल 01 लाख 26 हजार 870 रुपए एवं अक्टूबर माह में होने वाले आय का व्योरे में श्रद्धालुओं से मिली सहयोग राशि में 01 लाख 19 हजार 460 रुपए , विशेष सहयोग के रूप में 01 लाख 06 हजार 551 रुपए एवं दानपेटी से कुल 21 हजार 460 को मिलाकर 02 लाख 47 हजार 491 रुपए प्राप्त हुए।

सितंबर ओर अक्टूबर माह में हुई आय एवं गुंबद निर्माण के लिए पुर्व मंत्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा मिली 05 लाख 51 हजार रुपए की राशि को सम्मिलित करने पर कुल आय 09 लाख 87 हजार 39 रुपए बताई गई है ।
जिसमें मंदिर निर्माण में लगा स्टील गेट , टाइल्स आदि एवं सोनो चकाई मुख्य मार्ग पर निर्माण हो रहे मुख्य द्वार पर कुल खर्च 10 लाख 70 हजार 866 रुपए बताई गई है ।
इधर श्रधालुओं द्वारा मंदिर निर्माण को लेकर मिली सहयोग राशि एवं गुंबद निर्माण के लिए मिली राशी को मिलाकर कुल 09 लाख 87 हजार 039 को खर्च के हिसाब में बाद करने पर शेष बचे 83 हजार 827 रुपए अधिक खर्च किया गया है।

मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री लल्लु प्रसाद बरनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्तिक महीने में बाबा झुमराज मंदिर मे विशेष पुजा बंद रहने की वजह से श्रधालुओं का आना लगभग नहीं के बराबर रहा ।
साथ ही अगहन मास की शुरुआत होते ही जैसे जैसे शीत लहर का प्रकोप बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे श्रधालुओं से भरी रहने वाली बाबा झुमराज मंदिर का प्रांगण विरान जेसा होता दिखाई पड़ने लगा है ।
उपाध्यक्ष श्री आशीष कुमार बरनवाल ने बताया कि धार्मिक न्यास पार्षद पटना द्वारा नये तरिके से कमेटी का गठन होने के बाद तकरीबन एक वर्ष के दौरान मंदिर निर्माण कार्यों में काफी विकास हुआ है एवं हरेक महीने में होने वाली आय व्यय का व व्योरा सार्वजनिक किया जा रहा है ।




















