10 लाख की अवैध हुंडी रकम के साथ भारतीय नागरिक गिरफ्तार

10 लाख की अवैध हुंडी रकम के साथ भारतीय नागरिक गिरफ्तार
नेपाल पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर 10 लाख नेपाली रुपये की अवैध हुंडी रकम बरामद करते हुए एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है।
घटना सुबह लगभग 09:00 बजे की है, जब जिला प्रहरी कार्यालय की टीम ने बिराटनगर महानगरपालिका-6, रजतजयन्ती चौक के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान प्रदेश 03-025 प 1807 नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को रोका गया।
जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल के एयर फिल्टर बॉक्स में बड़ी मात्रा में अवैध हुंडी रकम छिपाकर ले जाई जा रही थी।
बरामद हुंडी रकम:
रू. 1000 के 700 नोट — कुल 7,00,000 रुपए
रू. 500 के 600 नोट — कुल 3,00,000 रुपए
कुल रकम — 10,00,000 नेपाली रुपए (दस लाख)
पुलिस ने रकम बरामद कर मोटरसाइकिल समेत आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: सुनेन्द्र साह
आयु: 53 वर्ष
निवासी: रक्सौल वार्ड-9, मोतिहारी, बिहार (भारत)
पुलिस ने बताया कि बरामद रकम हवाला/हुंडी कारोबार से जुड़ी हुई प्रतीत होती है और मामले की गहन जांच जारी है।
सीमा क्षेत्र में अवैध वित्तीय लेन-देन के खिलाफ यह पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।#नेपाल




















