प्रभु श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा से पुर्व दर्शन कर लोटे भाजपा नेता विकास सिंह

- अयोध्या धाम पहुंचकर मंदिर निर्माण समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री चम्पत राय सहित कई अखाडा के धर्मगुरुओं से किये मुलाकात
- मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अपने घरों मे प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व जमुई से भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह अयोध्या धाम पहुँचकर किये दर्शन
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई: जाने लाखों सनातनियों द्वारा 5 सौ वर्षो मे अपनी बलिदान दिया तब जाकर अब आगामी 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी अपने घर मे पहुंचेंगे । हम सब भाग्यशाली हैं जो अपने श्रद्धा और आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम जी का प्राण प्रतिष्ठा होगा । उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता सह अन्नपूर्णा पेट्रोल पंप सोनो ओयरा के निदेशक विकास प्रसाद सिंह जमुई जिले से एक मात्र नेता हैं जो प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व अयोध्याश्री पहुंचकर रामलला का दर्शन कर आप बीती बताये । श्री विकास ने आगे बताया कि अयोध्या पहुँचते ही मंदिर निर्माण न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री चम्पत राय सहित कई अखाडा के धर्मगुरुओं से मुलाकात किया । उन्होंने आगे बताया कि अखाडा के धर्मगुरुओं से मुलाकात के दौरान जानकारी मिली की कितनी विपरीत परिस्थिति मे देश की जनता के साथ साथ साधु समाज ,भगवान श्रीराम के घर को पुनः स्थापित करने के लिए कोर्ट से लेकर सडक तक अपना संघर्ष नहीं छोड़ा और अंत मे सत्य की जीत हुई । अखाडा के धर्मगुरुओं मे दिगंबर अखाडा के स्वामी सुरेश दास जी महाराज , स्वामी श्री अखिलेश दास जी महाराज , श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के महानायक स्वामी परमहंस समिति के अध्यक्ष नारायण दास जी महाराज सहित अन्य साधु समाज से मिल गहन चर्चा और जानकारी प्राप्त किये ।
दिव्य और भव्य अयोध्याश्री मंदिर निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है । 22 जनवरी को देशवासियों के आस्था का केंद्र भगवान श्रीराम जैसे ही अपने घरों मे स्थापित होंगे उस दिन 140 करोड़ देशवासी अपने मंदिरो मे भव्य आयोजन के साथ संध्या मे दीपावली मनाकर जश्न मे डूबेगी क्योंकि 14 वर्ष वनवास से वापस होने पर हमारे पूर्वजों ने दिवाली मनाई थी जिसे आज तक हम सब बहुत ही उत्साह से मनाते चले आ रहे हैं , और आज तो प्रभु राम 5 सौ वर्षो बाद अपने घर मे पधार रहे हैं तो ये दिवाली निश्चित ही ऐतिहासिक होंगी ।
विकास प्रसाद सिंह के साथ रामलला का दर्शन करने के पश्चात जिला महामंत्री विनय पाण्डेय , ठाकुर डुगडुग सिंह एवं राहुल राठौर अयोध्या धाम से वापस लौटे ।




















