
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरण
मारवाड़ी युवा मंच का का स्लोगन है, नर सेवा नारायण सेवा।
वर्षों से मानवता की सेवा मंच निभा रहा है अग्रणी भूमिका।
विदित हो कि सावन माह में भी कांवर यात्रियों को वर्षों से संघ के समर्पित कार्यकर्ताओ द्वारा की जा रही है सेवा।
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
कार्यकम में सौरभ गोयल, शिवम् बोहरा, पीयूष सिन्हा समेत सदस्यों की रही सराहनीय भूमिका।
पीड़ित मानवता के सेवार्थ अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की झाझा इकाई द्वारा भीषण शीतलहर को देखते हुए झाझा प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र यथा जुडपानिया,मयूरनाचा गांव जहां के ग्रामीण विकास से कोसों दूर है।
ऐसे ग्रामीण क्षेत्र मे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले निर्धन एवं असहाय परिवार के बीच लगभग 500 कंबल का वितरण कर अपने समाज की चली आ रही विरासत में एक और अध्याय जोड़ने का प्रयास किया है जिससे समाज खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
कंबल वितरण कार्यक्रम का जिम्मा खुद आयुष बंका अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच के निगरानी में सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में सचिव पीयूष सुल्तानिया, कोषाध्यक्ष सौरभ गोयल , सदस्य शिवम बोहरा,के अलावा पियूष सिन्हा,हर्ष बरनवाल,रामस्वरूप यादव की भी भूमिका सराहनीय रही।
टीम मायूम को हृदय से सैल्यूट।
जागृत समाज का सपना है,हर दर्द पराया अपना है




















