उत्तर प्रदेश चंदौली चकिया का लाल निकला सबका बाप
नितेश सिंह यादव : इन्होंने फिल्म इंडस्ट्रीज में जम कर लोहा लिया है…
क्या सचमुच भारत में नितेश सिंह यादव जैसा कोई नहीं जिसे भगवान ही दोस्त, गाईड, मित्र, सखा, सारथी, गुरु, संरक्षक, रिश्तेदार, रणनीतिकार, सलाहकार, भगवान, भक्त आदि सारे रूपों में प्राप्त हुए हों? बताते चलें कि नितेश सिंह यादव के बारे में कहा जाता है कि इन्होंने अपनी ज़िदगी विपरीत दिशा में जी. किशोरावस्था में सिंगर बनने वाले बंदा अपनी ज़िदगी के बाद के सालों में सांसारिक जीवन की तरफ़ लौटे. ऐसे लोग कम देखने में आए हैं जो बहुत कम समय में हिंदू धार्मिक ग्रंथों के अध्येता से एक बहादुर सिंगर से अभिनेता और एक काबिल रॉकस्टार एक्टर में तब्दील हो गए हों.