Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
वैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गया
देशबिहारराज्यरोहतास

काराकाट प्रखंड के चिकसिल और मुंजी पंचायत में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा की गारंटी वाली एलईडी वैन

रोहतास से संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट

काराकाट प्रखंड के चिकसिल और मूंजी पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी वाली एल ई डी वैन पहुंची। जहां ग्रामीण जनता ने रथ का स्वागत किया ।केंद्रीय योजना और पदाधिकारियों के साथ पहुंची एल ई डी वैन द्वारा आयुष्मान,विश्वकर्मा योजना ,उज्जवला,किसान क्रेडिट कार्ड , माई भारत पोर्टल,कृषि विज्ञान केंद्र, बैंक पर सभी लाभार्थियों को जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन कराया। नमो ड्रोन दीदी के द्वारा खेतो में ड्रोन उड़ाकर दावा का छिड़काव का डेमो किया गया! तत्पश्चात प्रधानमंत्री मोदी जी का पंचायत वासियों के साथ माननीय सांसद ने लाइव प्रसारण सुना।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सह बलिया के पूर्व सांसद नीरज शेखर जी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम बिक्रमगंज पहुंचते ही माननीय सांसद नीरज शेखर जी मां अस्कामिनी मंदिर में अयोध्या पूजित अक्षत कार्यक्रम अंतर्गत स्वक्षता अभियान किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज जी,प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह ,जिला महामंत्री सह कार्यक्रम प्रभारी विजय सिंह,युवा नेता रितेश राज जी,बिक्रमगंज नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा ,लोकसभा संयोजक नवीन चंद्र साह, गोडारी मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह,मुखिया शिवधारी राम,मुखिया योगेंद्र सिंह,महिला मोर्चा अध्यक्ष रूबी देवी,मुन्ना पांडे,सुरेश गुप्ता,अरविंद सिंह, योवराज जी,मुखिया अजय प्रताप सिंह जी के साथ भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण जनता मौजूद रहे। चिकसिल पंचायत और मूंजी पंचायत विकसित भारत कार्यक्रम का संचालन काराकाट मंडल अध्यक्ष ललित मोहन सिंह जी ने किया।

 मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर जी ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना कोई लाभार्थी लाभ की योजना से वंचित न रह जाए इस लक्ष्य को पूरा कर रहे है।प्रधानमंत्री मोदी जी के इस लक्ष्य को भारत के 4 जातियों के पिलर गरीब,किसान ,महिला,युवा जिनमे सभी जातियां समाहित है उन सभी को लाभ की योजना से जोड़ रहे है इस नेक काम के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी को आम जनता दिल से धन्यवाद दे रहे है इस संकल्प के साथ की 2024 में पुनः मोदी जी प्रधानमंत्री बने। सांसद ने कहा कि दुर्भाग्य है कि बिहार सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में आनाकानी कर रही है उन्होंने जनता से बिहार में भी डबल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया।

प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम जी ने आयुष्मान योजना को विस्तार से ग्रामीण जनता को जानकारी दी साथ ही उनके द्वारा संचालित आयुष्मान रथ को भी प्रचार के बारे में जानकारी दी।

पूर्व विधायक राजेश्वर राज जी ने विश्वकर्मा योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगो को रजिस्ट्रेशन कराने का आह्वान किया ।

Check Also
Close