Sunday 13/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
चंदौली चकिया को लाल को गोली मारने की धमकीडीडीसी सुमित कुमार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया सम्मानितकरंट से युवक की मौत, परिजनों में मचा चित्कार रोहतास: भाजपा नेता अखिलेश कुमार ने दुर्गा पूजा पंडालों का किया भ्रमणविश्व दृष्टि दिवस अवसर पर DM ने बढ़ाया नेत्रहीन बच्चों का हौसलाARTO कार्यालय के लिए बनेगी 3 मंजिला बिल्डिंग, साढ़े 5 करोड़ का बजट बनाकर भेजी गयी DPRपूजा पंडालों में मां महागौरी की हुई पूजा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़शक्ति, साहस और ज्ञान की प्रेरणा देता है दुर्गा पूजा नहीं रहे देश के अनमोल रतन, अलविदा रतन टाटा, ॐ शांति विनम्र श्रद्धांजलिदशहरा मेला को लेकर बिजली विभाग की व्यापक तैयारी, पीएसएस शेखपुरा में कंट्रोल रूम की स्थापना
जमुईदेशबिहारराज्य

एस एस बी ने 15 वां आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में भाग लेने 20 युवाओं से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

आगामी 25 जनवरी 2024 से 31 जनवरी 2024 तक राजस्थान के जयपुर मे आयोजित 15 वां आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 16 विं वाहिनी एस एस बी जमुई द्वारा 20 आदिवासी युवाओं में 10 युवा ओर 10 युवतियों से भरी बस वाहन को एस एस बी के द्वितीय कमान अधिकारी श्री ब्रजेश सिंह प्रतिहार एवं कार्यवाहक कमांडेंट के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया है । कमान अधिकारी श्री ब्रजेश सिंह प्रतिहार ने बताया कि सभी युवाएं दिनांक 25 जनवरी 2024 को जयपुर पहुँचेंगे तथा उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान जयपुर में भ्रमण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेंगे ।

इसके पुर्व श्री प्रतिहार द्वारा ब्रीफ किया गया एवं यात्रा के दौरान सभी युवाओं की सुरक्षा और खाने पीने का विशेष ध्यान रखने के लिए भी बताया गया । कार्यक्रम के दौरान 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के अन्य अधिकारियों में उप कमांडेंट श्री मनोरंजन ब्रह्मा , सहायक कमांडेंट श्री अशोक शर्मा तथा नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी ओर सदस्य मौजूद थे । ज्ञात हो कि इसके पुर्व भी एस एस बी द्वारा उक्त कार्यक्रम में भाग लेने 20 आदिवासी युवाओं से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर महाराष्ट्र के नागपुर के लिए रवाना किया गया है ।

Check Also
Close