Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गयाकाव्य हिंदुस्तान अंतरराष्ट्रीय साहित्य समूह में भाग लेंगे अजीत कुमार चंद्रवंशी
जमुईबिहारराज्यसंस्थान

पत्रकार प्रमंडलीय अधिवेशन 11 फरवरी को, सिमुलतला में जिला स्तरीय बैठक

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन संघ जमुई की एक बैठक रविवार को सिमुलतला स्थित अनन्या रिसोर्ट में संगठन के प्रदेश सचिव सह जिला अध्यक्ष श्री विभूति भूषण की अध्यक्षता में की गई । जहां पर जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों के दो दर्जन से अधिक पत्रकार मौजूद थे । बैठक में मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल का संयुक्त अधिवेशन आगामी 11 फरवरी को मां भवानी विवाह भवण जमुई में करने का निर्णय लिया गया । साथ ही आईरा संगठन का खाता राष्ट्रीय कृत बेंक में खोलने का निर्णय लिया गया एवं खाता संचालन के लिए जिला अध्यक्ष डॉ विभुति भुषण , जिला उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा एवं जिला संगठन सचिव नितेश कुमार कैशरी को अधिकृत किया गया । संगठन के द्वारा आयोजित प्रमंडलीय अधिवेशन की सफल क्रियान्वयन के लिए सभी सदस्यों से सहयोग लेने के लिए विचार विमर्श किया गया । साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी सहयोग लेने का निर्णय लिया गया । इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आईरा जमुई के सभी सदस्यों को न्युनतम एक रुपए सहयोग राशि के रूप में देने का सुनिश्चित किया गया । कार्यक्रम का संचालन मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं स्वतंत्र पत्रकार सुशांत सांई सुंदरम एवं हण्ट मीडिया जमुई के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज रवि रंजन मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से किये जाने पर प्रस्ताव पारित किया गया । आयोजित बैठक में सिमुलतला थाना क्षेत्र से कुल तीन नए पत्रकारों ने आईरा की सदस्यता ग्रहण की । इसके बाद बेठक की कार्रवाई समाप्त की गई । बैठक में प्रदेश सचिव डॉ विभुति भुषण, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार झा , प्रधान महासचिव राजीव रंजन कौशिक के अलावा चंद्रदेव बरनवाल , हेमंत सक्सेना , गोपाल कुमार पाण्डेय , मुकेश कुमार , कन्हैया कुमार , विनय कुमार यादव , नितेश कुमार कैशरी , आदित्य कुमार , बिरेंद्र कुमार यादव , सुधीर कुमार , धनंजय राय , विकास कुमार , उपेंद्र कुमार यादव , मो० सजरुल अंशारी तथा बावर मियां सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

Check Also
Close