Crime Newsदेशबिहारराज्यरोहतास
एक हजार लीटर महुआ पास किया विनष्ट
रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) एल टी एफ बिक्रम गंज के साथ दावथ पुलिस ने छापेमारी कर के हथडीहा व कटेलबाल में शराब बनाने के लिए तैयार, लगभग एक हजार लीटर महुआ पासविनष्ट किया।थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि खेत और झाड़ी में रखे गये महुआ पास को विनष्ट किया गया।