रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास
दावथ (रोहतास) प्रखंड के बिथनी गांव में भोजपुरी के कई अभिनेता,अभिनेत्री व गायकों ने दर्शकों का भरपुर मनोरंजन किया।भोजपुरी अभिनेता व गायक खेसारी लाल यादव के गीत लेखक बिथनी निवासी अखिलेश कश्यप की बहन के शादी में मंगलवार को बिथनी गांव में आये थे
।शादी में आये गायकों ने मंच से अपने गीतों की प्रस्तुति दी।भोजपुरी स्टार जिसमें खेसारी लाल यादव, टुनटुन यादव,कालू,निशा उपाध्याय,शिल्पी राज आदि ने बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों कि अपने गीतों से भरपुर मनोरंजन किया।पुरे रात दर्शकों का तांता लगा रहा.एक समय जब खेसारी,टुनटुन व निशा आदि सभी कलाकार जब एक साथ मंच पर आये,तो उनको देखने की होड़ में दर्शक आपस में भीड़ गये और जमकर कुर्सियां चली.हालांकि किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है.पहली बार प्रखंड क्षेत्र में भोजपुरी के बड़े बड़े स्टार व गायक आये थे.
जिसको देखने और सुनने के लिए दूर दराज सहित अगल बगल के गांवों से हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.खासकर अधिकतर किशोर और युवाओं की संख्या थी।भोजपुरी गीत लेखक अखिलेश कश्यप ने बताया कि सभी स्टार मेरी बहन की शादी में अतिथि के रुप में आये थे।मै सभी के लिए भोजपुरी गीत लिखता हूं,खासकर खेसारी लाल यादव के लिए.जिसके कारण सभी लोग मेरी बहन की शादी में शामिल हुए।