Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
अरवलदेशबिहारराज्य

किंजर में मखदूम बाबा की मजार पर हुई सालाना उर्स पर चादरपोसी 

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

किंजर , अरवल : किंजर पुनपुन नदी तट स्थित प्रसिद्ध सूफी संत हजरत हैदर शाह रहमतुल्लाह एवं हजरत मुजफ्फर शाह रहमतुल्लाह अलैह उर्फ मखदूम बाबा की सालाना उर्स बुधवार को धूमधाम से संपन्न हो गया उर्स के मौके पर बड़ी भारी संख्या में जरीन जहानाबाद पटना फुलवारी पालीगंज गया अरवल रांची पलामू आदि स्थानों के अलावे किंजर नगला अलीपुर रूपापुर कुर्था बरहगाया इब्राहिमपुर धमौल डकरा खैरा बाजार आदि गांव से लोग मजार पर पहुंचकर अकिदत के साथ चादरपोशी गुलपोसी कुरानखानी मिलाद आदि का रसम पूरा किया उर्स में सबसे पहले सूफी कव्वाली गाते लोग मखदूम बाबा के मजार पर पहुंचे फिर शुरू हुआ चादरपोशी का सिलसिला मजार के पास साफ सफाई रंग रोगन कर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गई थी उपस्थित लोगों ने चादरपोसी के बाद मखदूम बाबा से देश राज्य एवं जिला एवं सभी वर्गों के लोगों के लिए अमन चैन खुशहाली प्रगति की दुआएं मांगी इस मौके पर किंजर मजार सुन्नी कमिटी शाह मोहल्ला किंजर के सदस्य मोकीम अहमद चांद भाई जाहिद शाह चुन्नू शाह रुस्तम शाह वाहिद शाह अकिल शाह आरिफ शाह फिरोज शाह आदि मौजूद रहे दरगाह के पास सभी व्यवस्था को देख-रेख करते रहे अंत में प्रसाद का वितरण भी किया गया।

Check Also
Close