Tuesday 11/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंगबच्चों को किया गया पुरस्कृतव्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटे कंबलचित्रकार कौशलेश पाण्डेय आरम्भ सम्मान से हुए सम्मानितअति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला अध्यक्ष बने आनंद चंद्रवंशीअत्यन्त पिछ‌ड़ा वर्ग चेतना मंच का पटना जिला ग्रामीण का किया गया विस्तार:- श्रवण कुमार चंद्रवंशीभाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने मनाया खुशीएस एस बी (SSB) द्वारा नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजनदिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाईदिल्ली के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने कार्यकर्ताओं साथ मनाया जश्न 
अरवलटॉप न्यूज़बिहारराज्य

बाल श्रमिक मुक्ति हेतु चलाया गया छापेमारी अभियान

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल। मेसर्स गणपति स्वीटस एवं चाट कोल्ड ड्रिक राणानगर कुर्था, के नियोजक श्री नागेन्द्र कुमार पिता- राजेन्द्र प्रसाद ग्राम – राणानगर कुर्था एस.बी.आई. बैंक कुर्था के पास कुर्था में श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में श्रम संसाधन विभाग के धावा दल द्वारा दूकान, होटल, गैरेज सहित अन्य संस्थानों में बाल श्रमिकों से कार्य करा रहे नियोजक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापामारी अभियान चलाया गया। धावा दल द्वारा एक बाल श्रमिक को कार्य करते हुए विमुक्त कराया गया। साथ ही बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 के अन्तर्गत प्रतिष्ठान नियोजक मेसर्स गणपति स्वीटस एवं चाट कोल्ड ड्रिक राणानगर कुर्था, के नियोजक श्री नागेन्द्र कुमार पिता-राजेन्द्र प्रसाद ग्राम – राणानगर कुर्था एस.बी.आई. बैंक कुर्था के पास कुर्था अरवल के के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया जिसमें दोषी पाये जाने पर नियोजक से 20000 /- रूपये से 50000/- रूपये तक की राशि जुर्माना के साथ वसूल की जाएगी। श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया कि एम. सी. मेहता बनाम तमिलनाडु सरकार में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में दोषी नियोजक से 20000 /- रूपये की राशि वसूल कर बाल श्रमिक पुनर्वास सह कल्याण कोष अरवल में जमा की जाएगी। इसके अलावा विमुक्त किए गए बाल श्रमिकों को प्राथमिक पुनर्वास राशि के रूप में 3000 /- रूपये प्रदान किया जाएगा एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से 25000 /- रूपये की राशि दी जाएगी जो विमुक्त बाल श्रमिक के 18 वर्ष की उम्र होने तक बैंक में फिक्स डिपोजिट के रूप में जमा कराई जाएगी। धावा दल में श्री प्रवीण कुमार सुमन, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुर्था अस्वल, श्री धीरज कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कलेर एवं पुलिस बल के लोग शामिल थे।

Check Also
Close