Sunday 03/ 11/ 2024 

Dainik Live News24
एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के बिहार प्रदेश महासचिव का हुआ भव्य स्वागतविद्युत विभाग का मना 12 वां स्थापना दिवसबेनीपुरी स्मारक के मुख्य द्वार पर लटका रहता है ताला, कुर्था में आने वाले नेताओं को माल्यार्पण करने में होती है कठिनाईबीडीओ के पहल पर महीनों से लगे जल लगे जल जमाव को किया गया दूर, लोगों में हर्ष चंदौली चकिया इतिहास के पन्नों पर चकिया का लाल ने लगाया डबल मुहररेलवे के त्यौहारों के अवसर पर राज्य के कई हिस्सों से चला रहीं है 7296 स्पेशल ट्रेनबभनौल में धूम धाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा महोत्सवDRM जयंत चौधरी ने 18 रेल कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई। अच्छे स्वास्थ्य, आनंदमय जीवन की कि कमानाराष्ट्रीय एकता के अद्भुत शिल्पी थे सरदार वल्लभभाई पटेलअलग-अलग जगह से भारी मात्रा में शराब की बोतलें जप्त, तीन धंधेबाज भी धाराएं
अरवलटॉप न्यूज़बिहारराज्य

बाल श्रमिक मुक्ति हेतु चलाया गया छापेमारी अभियान

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल। मेसर्स गणपति स्वीटस एवं चाट कोल्ड ड्रिक राणानगर कुर्था, के नियोजक श्री नागेन्द्र कुमार पिता- राजेन्द्र प्रसाद ग्राम – राणानगर कुर्था एस.बी.आई. बैंक कुर्था के पास कुर्था में श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में श्रम संसाधन विभाग के धावा दल द्वारा दूकान, होटल, गैरेज सहित अन्य संस्थानों में बाल श्रमिकों से कार्य करा रहे नियोजक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापामारी अभियान चलाया गया। धावा दल द्वारा एक बाल श्रमिक को कार्य करते हुए विमुक्त कराया गया। साथ ही बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 के अन्तर्गत प्रतिष्ठान नियोजक मेसर्स गणपति स्वीटस एवं चाट कोल्ड ड्रिक राणानगर कुर्था, के नियोजक श्री नागेन्द्र कुमार पिता-राजेन्द्र प्रसाद ग्राम – राणानगर कुर्था एस.बी.आई. बैंक कुर्था के पास कुर्था अरवल के के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया जिसमें दोषी पाये जाने पर नियोजक से 20000 /- रूपये से 50000/- रूपये तक की राशि जुर्माना के साथ वसूल की जाएगी। श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया कि एम. सी. मेहता बनाम तमिलनाडु सरकार में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में दोषी नियोजक से 20000 /- रूपये की राशि वसूल कर बाल श्रमिक पुनर्वास सह कल्याण कोष अरवल में जमा की जाएगी। इसके अलावा विमुक्त किए गए बाल श्रमिकों को प्राथमिक पुनर्वास राशि के रूप में 3000 /- रूपये प्रदान किया जाएगा एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से 25000 /- रूपये की राशि दी जाएगी जो विमुक्त बाल श्रमिक के 18 वर्ष की उम्र होने तक बैंक में फिक्स डिपोजिट के रूप में जमा कराई जाएगी। धावा दल में श्री प्रवीण कुमार सुमन, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुर्था अस्वल, श्री धीरज कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कलेर एवं पुलिस बल के लोग शामिल थे।

Check Also
Close