जमुई भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह की अध्यक्षता में गांव चलो अभियान हेतु हुआ कार्यशाला का आयोजन
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी जिला जमुई द्वारा गांव चलो अभियान कार्यक्रम का कार्यशाला जिला कार्यालय जमुई में जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई।इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केन्द्र सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए 4 फरवरी से 11फरवरी तक विशेष अभियान चलाएगी। इसके लिए सभी प्रखंड कमिटी अपने स्तर से हर पंचायत के लिए एक टोली बनाकर हर गांव जायेगी तथा केन्द्र सरकार के योजनाओं की जानकारी देगी । बैठक को जिला प्रभारी लाल मोहन गुप्ता द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि” इस बार फिर भाजपा सरकार -अबकी बार चार सौ पार” का लक्ष्य पुरा करना है इसके लिए हम सभी स्तर के कार्यकर्ताओं को अतिरिक्त उर्जा लगाना होगा।
गांव चलो अभियान कार्यक्रम का जिला संयोजक विवेक कुमार द्वारा सभी प्रखंड अध्यक्ष से अविलंब प्रवासी कार्यकर्ता की सुची उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिए।बैठक में लोकसभा संयोजक भास्कर सिंह, जिला उपाध्यक्ष बृजनंदन सिंह, दुर्गा प्रसाद केशरी, परमानंद सिंह, गौरीशंकर सिंह, सुनीता सिंह, संतु यादव, जिला महामंत्री, विनय कुमार पाण्डेय, सिकन्दर पटेल, मंत्री गायत्री कुमारी, मनोज पोद्दार, मनोज सिंह, शंभू केशरी, साधना सिंह, संतोष सिंह, शंभू राम चन्द्र वंशी, राजेश मंडल, हिमांशु सिंह, संदीप सिंह,नरेश गुप्ता,अजय पासवान, मकेश्वर रजक, मुकेश सिंह, कन्हैया सिंह, बासुदेव मिश्रा, शैलैश सिंह, शंभू यादव, आदि लोग मौजूद रहे।