असहाय बेसहारा विधवा विकलांग को मिला कम्बल
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी .सोनभद्र वंशी सूर्यपर प्रखंड क्षेत्र के सोनभद्र अनुआ बलौरा गांव में समारोह पूर्वक गरीब असहाय विधवा महिलाओं को कम्बल एवं गर्म चादर वितरण किया गया. राष्ट्रीय सामाजिक उत्थान परिषद के बैनर तले कम्बल एवं गर्म चादर वितरण समारोह पूर्वक की गयी. कार्यक्रम अध्यक्षता समाजसेवी रंजीत महाप्रभु ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सामाजिक उत्थान परिषद संस्था के राष्ट्रीय सचिव सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष आचार्य सविता शर्मा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड को लेकर परिषद की ओर से कम्बल एवं गर्म चादर वितरण कर एक मिशाल कायम किया है. इन्होंने परिषद के बारे में विस्तार से चर्चा की. इन्होंने गरीब लाचार परिवार के लोगो को कड़ाके की ठंड से बचने को नसीहत दी. इन्होंने गरीब परिवार के लोगों को महिला स्वयं सहायता समूह जुटने को अपील की. इस मौके पर सुनीता देवी कविता देवी समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।