Tuesday 11/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंगबच्चों को किया गया पुरस्कृतव्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटे कंबलचित्रकार कौशलेश पाण्डेय आरम्भ सम्मान से हुए सम्मानितअति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला अध्यक्ष बने आनंद चंद्रवंशीअत्यन्त पिछ‌ड़ा वर्ग चेतना मंच का पटना जिला ग्रामीण का किया गया विस्तार:- श्रवण कुमार चंद्रवंशीभाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने मनाया खुशीएस एस बी (SSB) द्वारा नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजनदिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाईदिल्ली के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने कार्यकर्ताओं साथ मनाया जश्न 
जमुईदेशबिहारराज्य

समारोह पूर्वक मनाई गई जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयंती 

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयंती के मौके पर शनिवार को पेरा मटिहाना चौक स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल के समीप उनके 103 वां जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई । इस अवशर पर मौजूद पुर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि बलराम मंडल , पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार रंजन , अम्बेडकर एकता मंच सोनो के अध्यक्ष नरेश मंडल , सचिव मो० रियासत हशन , वरिष्ठ सदस्य मुकेश कुमार के अलावा मो० एकबाल रहमान , मो० नियाज , एकराम आलम , चंद्रशेखर मंडल , मो० अयुब , राम किशुन मंडल , केदार मंडल एवं शम्भू दास के द्वारा सर्व प्रथम जगदेव बाबू की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के साथ ही कैंडल जलाकर नमन करते हुए उनके आदर्शों को आज के समाजिक परिवेश में ऊर्जा प्रदान करने का काम किया गया है । मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अम्बेडकर एकता मंच के प्रमुख शंभु दास ने जगदेव बाबू की विचारों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि दरोगा प्रसाद राय के मुख्य मंत्रीत्व काल में जगदेव बाबू पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा गये , ओर दलित , शोषित एवं पीड़ितों की हक और अधिकार की बात रखी । इसके पुर्व उन्होंने सामंतवादी की व्यवस्था के विरुद्ध कई आवाजें उठाई और लड़ाई भी लड़ी । अंबेडकर एकता मंच के अध्यक्ष नरेश मंडल ने कहा कि जगदेव बाबू का नारा था कि सौ में नब्बे शोषित है शोषितों ने ललकारा है धन धरती ओर राजपाट में नब्बे भाग हमारा है । उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के कई ऐसे नारे हैं जो आज के समय में प्रासंगिक होते दिख रहा है । पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार रंजन ने कहा कि जगदेव बाबू के विचारों से प्रेरित होकर लाखों लोग इनके साथ जुड़कर अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करने लगे । श्री रंजन ने आगे कहा कि वो एक समय था जब दलित और पिछड़ा तथा शोषित समाज गोलबंद होने लगे तो साजिश के तहत पुलिस ने इनके द्वारा की जा रही कार्यक्रम के दौरान गोलियां चलवाई ओर इन्हें बेरहमी से पीटा गया । अंत में जगदेव बाबू सहिद हो गये । पुर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि बलराम मंडल ने कहा कि मात्र 52 वर्ष की आयु में सहिद हुए जगदेव बाबू की विचारों और आदर्शों को अपेक्षित वर्ग के लिए किये गये उल्लेखनीय कार्य को हम सभी समाज को बताने का काम करते हुए इनके आदर्शों पर चलें तभी एक सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता सह संचालन शंभु दास ने किया ।

Check Also
Close