[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
जमुईदेशबिहारराज्य

समारोह पूर्वक मनाई गई जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयंती 

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयंती के मौके पर शनिवार को पेरा मटिहाना चौक स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल के समीप उनके 103 वां जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई । इस अवशर पर मौजूद पुर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि बलराम मंडल , पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार रंजन , अम्बेडकर एकता मंच सोनो के अध्यक्ष नरेश मंडल , सचिव मो० रियासत हशन , वरिष्ठ सदस्य मुकेश कुमार के अलावा मो० एकबाल रहमान , मो० नियाज , एकराम आलम , चंद्रशेखर मंडल , मो० अयुब , राम किशुन मंडल , केदार मंडल एवं शम्भू दास के द्वारा सर्व प्रथम जगदेव बाबू की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के साथ ही कैंडल जलाकर नमन करते हुए उनके आदर्शों को आज के समाजिक परिवेश में ऊर्जा प्रदान करने का काम किया गया है । मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अम्बेडकर एकता मंच के प्रमुख शंभु दास ने जगदेव बाबू की विचारों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि दरोगा प्रसाद राय के मुख्य मंत्रीत्व काल में जगदेव बाबू पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा गये , ओर दलित , शोषित एवं पीड़ितों की हक और अधिकार की बात रखी । इसके पुर्व उन्होंने सामंतवादी की व्यवस्था के विरुद्ध कई आवाजें उठाई और लड़ाई भी लड़ी । अंबेडकर एकता मंच के अध्यक्ष नरेश मंडल ने कहा कि जगदेव बाबू का नारा था कि सौ में नब्बे शोषित है शोषितों ने ललकारा है धन धरती ओर राजपाट में नब्बे भाग हमारा है । उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के कई ऐसे नारे हैं जो आज के समय में प्रासंगिक होते दिख रहा है । पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार रंजन ने कहा कि जगदेव बाबू के विचारों से प्रेरित होकर लाखों लोग इनके साथ जुड़कर अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करने लगे । श्री रंजन ने आगे कहा कि वो एक समय था जब दलित और पिछड़ा तथा शोषित समाज गोलबंद होने लगे तो साजिश के तहत पुलिस ने इनके द्वारा की जा रही कार्यक्रम के दौरान गोलियां चलवाई ओर इन्हें बेरहमी से पीटा गया । अंत में जगदेव बाबू सहिद हो गये । पुर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि बलराम मंडल ने कहा कि मात्र 52 वर्ष की आयु में सहिद हुए जगदेव बाबू की विचारों और आदर्शों को अपेक्षित वर्ग के लिए किये गये उल्लेखनीय कार्य को हम सभी समाज को बताने का काम करते हुए इनके आदर्शों पर चलें तभी एक सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता सह संचालन शंभु दास ने किया ।

Check Also
Close