प्रमंडलीय अधिवेशन को सफल बनाने आईरा संगठन की बैठक आयोजित

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
आगामी 18 फरवरी 2024 को ऑल इण्डियन रिपोर्टर एसोसिएशन संघ ( आईरा ) के द्वारा होने वाले मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडलीय अधिवेशन की सफलता के लिए रविवार को जिला मुख्यालय स्थित रिचलुक पब्लिक स्कूल सतगामा में एक बैठक संगठन के प्रदेश सचिव सह प्रभारी जिलाध्यक्ष विभूति भूषण की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई गई । इस दौरान बैंक खाता खुलवाने को लेकर दस्तावेज जमा लिए गए एवं कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए आमंत्रण पत्र छपाई पर सहमति जताई गई । साथ ही कार्यक्रम की तारीख 11 फरवरी से आगे बढ़ाकर 18 फरवरी को निर्धारित की गई है । कार्यक्रम को लेकर आईरा संगठन की अगली और अंतिम बैठक 11 फरवरी 2024 को होगी , जिसमें सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य किया गया है । साथ ही कार्यक्रम में होने वाले खर्च वहन के लिए पिछले बैठक में तय किया गया सहयोग राशि को अगली बैठक तक सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्रों से एकत्रित कर जमा करने सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है । आज की बैठक में पत्रकार हेमंत सक्सेना , धीरज कुमार सिंह , विकास कुमार , राजीव रंजन , संजय कुमार , गोपाल पांडेय , विजय कुमार , धीरज सिंह , रवि रंजन , भीमराज , नितेश कुमार कैशरी , राकेश कुमार , राजीव रंजन तथा अभिषेक कुमार झा आदि मौजूद रहे ।