Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
Crime Newsअरवलदेशबिहारराज्य

गुमटी के ताला तोड़कर नगदी समेत हजारों की चोरी..

अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

वंशी. भुआपुर कॉलनी पोखरा पर  अज्ञात चोरों ने  गुमटी किराना दुकान के ताला तोड़ कर हजारों रुपए नगदी समेत हजारों रुपए की समाग्री चुराने की मामला प्रकाश में है. घटना किंजर थाना क्षेत्र की है. मंगलवार को  सुबह जैसे ही गुमटी दुकान खोलने विकलांग धनेश कुमार पहुँचा तो देखा कि दुकान गुमटी तोड़ कर पैसा वाला बक्सा समेत अन्य किराना समाग्री गायब है .वही समाग्री इधर उधर फेका हुआ है. विकलांग घनेश कुमार ने बताया कि गुमटी किराना दुकान संचालित जीविकापार्जन योजना के तहत मेरी पत्नी मालती देवी को दी गई थी. इस योजना के तहत दुकान चलाकर दोनों पति पत्नी एवं बच्चों को पालन पोषण में काफी सहायक था. चोरों ने  नगदी समेत हजारों रुपये के किराना समाग्री चुरा कर ले भागा. वही घटना के सम्बंध में जीविका समूह V.O. ओम शांति के मानती देवी आशा देवी सुनीता देवी समेत महिलाओं ने चोरी की घटना की कड़ी निंदा की है।

Check Also
Close