Tuesday 17/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के 15 वे स्थापना दिवस पर हुआ क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन हुआ संपन्नमहाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षण
Crime Newsअरवलदेशबिहारराज्य

गुमटी के ताला तोड़कर नगदी समेत हजारों की चोरी..

अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

वंशी. भुआपुर कॉलनी पोखरा पर  अज्ञात चोरों ने  गुमटी किराना दुकान के ताला तोड़ कर हजारों रुपए नगदी समेत हजारों रुपए की समाग्री चुराने की मामला प्रकाश में है. घटना किंजर थाना क्षेत्र की है. मंगलवार को  सुबह जैसे ही गुमटी दुकान खोलने विकलांग धनेश कुमार पहुँचा तो देखा कि दुकान गुमटी तोड़ कर पैसा वाला बक्सा समेत अन्य किराना समाग्री गायब है .वही समाग्री इधर उधर फेका हुआ है. विकलांग घनेश कुमार ने बताया कि गुमटी किराना दुकान संचालित जीविकापार्जन योजना के तहत मेरी पत्नी मालती देवी को दी गई थी. इस योजना के तहत दुकान चलाकर दोनों पति पत्नी एवं बच्चों को पालन पोषण में काफी सहायक था. चोरों ने  नगदी समेत हजारों रुपये के किराना समाग्री चुरा कर ले भागा. वही घटना के सम्बंध में जीविका समूह V.O. ओम शांति के मानती देवी आशा देवी सुनीता देवी समेत महिलाओं ने चोरी की घटना की कड़ी निंदा की है।

Check Also
Close