खैराड़ीह के कुश कुमार सिंह से हुई बाइक और मोबाइल लूट मामले में पुलिस ने किया उद्वेदन, समान सहित अपराधी गिरफ्तार
रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
रोहतास जिला के खैराड़ीह के पास 5 फरवरी को रुपीपुर के कुश कुमार सिंह से बाइक तथा मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है। सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि लूटे गए मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सासाराम मुफस्सिल थानाअध्यक्ष, नोखा थाना अध्यक्ष तथा अगरेर थाना अध्यक्ष का एक टीम गठन किया गया।
गठित टीम ने लूटे गए बाइक तथा मोबाइल बरामद करते हुए मामले में संलिप्त चार अपराधी को गिरफ्तार किया है ।
झलखोरियां से गिरफ्तार अपराधी ऋषिकेश सिंह के पास एक पिस्तौल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी में शामिल अगरेर के सोनू कुमार ,साहब कुमार जबकि निर्मल उर्फ भोला पासवान मोकर का रहने वाला बताया गया है जिसके पास से लूटे गए अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने घटना के उद्वेदन करते हुए अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब हो कि बीते 5 फरवरी को घटना उस वक्त घटी थी जब नोखा थाना क्षेत्र के रुपीपुर गांव निवासी कुश कुमार सिंह अपने घर लौट रहे थे तभी अपराधियों ने नोखा थाना क्षेत्र के खैराड़ीह के पास उक्त घटना को अंजाम रात में दिया था।