दावथ पुलिस का अनोखा अंदाज, गुलाब देकर कहा- करें यातायात नियमों का पालन
रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास ) भारत सरकार के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हो चुकी है। दावथ थानाध्यक्ष कृपालु जी के नेतृत्व में दावथ पुलिस ने ऐसे बाइक चालक जिन्होंने हेलमेट व ऐसे चार पहिया चालक जिन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था, उन्हें गुलाब का फूल देकर उनसे यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।
इस दौरान जो भी बाइक सवार बिना हेलमेट दिखा उसे रोका और गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने और ठंड में बाइक चलाते समय सावधानी बरतने का अनुरोध किया।
इसी प्रकार कार, बोलेरो, एक्सयूवी के चालकों को रोक कर उन्हें सीट बेल्ट लगाने का निवेदन किया गया। थानाध्यक्ष कृपालु जी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 15 फरवरी तक विभिन्न प्रकार के आयोजन कर लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा।