Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
टॉप न्यूज़देशबिहारराज्यरोहतास

दावथ पुलिस का अनोखा अंदाज, गुलाब देकर कहा- करें यातायात नियमों का पालन

रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास ) भारत सरकार के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हो चुकी है। दावथ थानाध्यक्ष कृपालु जी के नेतृत्व में दावथ पुलिस ने ऐसे बाइक चालक जिन्होंने हेलमेट व ऐसे चार पहिया चालक जिन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था, उन्हें गुलाब का फूल देकर उनसे यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।

इस दौरान जो भी बाइक सवार बिना हेलमेट दिखा उसे रोका और गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने और ठंड में बाइक चलाते समय सावधानी बरतने का अनुरोध किया।

इसी प्रकार कार, बोलेरो, एक्सयूवी के चालकों को रोक कर उन्हें सीट बेल्ट लगाने का निवेदन किया गया। थानाध्यक्ष कृपालु जी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 15 फरवरी तक विभिन्न प्रकार के आयोजन कर लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा।

Check Also
Close