Tuesday 03/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से देशभर के 50 लोग हुए सम्मानित अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजरकुर्था नगर परिषद कार्यालय में की गई सामान्य बोर्ड की बैठककंचन देवी चौथी बार बनी पैक्स अध्यक्षकुल्हाड़ी से काटकर किया घायल सोनो मे इलाज के बाद जमुई रैफरसात पंचायत का पैक्स का परिणाम घोषित, छ :पुराने व एक नये उम्मीदवार बने अध्यक्ष सैयदराजा से लेकर जमानिया तक 58 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने की और योजनापर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी:- रविन्द्र प्राचार्य की तानाशाही के खिलाफ आइसा का एसबीएएन महाविद्यालय का 4 दिसम्बर किया जाएगा घेरावमैनाटाड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान हुआ संपन्न, 66.37 प्रतिशत हुआ वोटिंग
टॉप न्यूज़देशबिहारराज्यरोहतास

दावथ पुलिस का अनोखा अंदाज, गुलाब देकर कहा- करें यातायात नियमों का पालन

रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास ) भारत सरकार के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हो चुकी है। दावथ थानाध्यक्ष कृपालु जी के नेतृत्व में दावथ पुलिस ने ऐसे बाइक चालक जिन्होंने हेलमेट व ऐसे चार पहिया चालक जिन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था, उन्हें गुलाब का फूल देकर उनसे यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।

इस दौरान जो भी बाइक सवार बिना हेलमेट दिखा उसे रोका और गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने और ठंड में बाइक चलाते समय सावधानी बरतने का अनुरोध किया।

इसी प्रकार कार, बोलेरो, एक्सयूवी के चालकों को रोक कर उन्हें सीट बेल्ट लगाने का निवेदन किया गया। थानाध्यक्ष कृपालु जी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 15 फरवरी तक विभिन्न प्रकार के आयोजन कर लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा।

Check Also
Close