Friday 07/ 11/ 2025 

Dainik Live News24
सूर्यपुरा में हृदया हेरिटेज स्कूल के बच्चो ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली। सीडीपीओ प्रतीक्षा दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानाबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में इन 121 सीटों के लिए हो रहा है वोटिंगबजरंग वाहिनी जिला प्रमुख बने नितेश सिंह यादवचंदौली में बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग सेंटर चलाने पर लगेगा जुर्माना, संचालकों के लिए जारी हुई गाइडलाइनDDU रेलवे स्टेशन पर RPF-GRP की चेकिंग, एक बार फिर से 16 लाख रुपये कैश बरामदयह चुनाव अमीर बनाम गरीब का है, आज लखनऊ वाले तीन बंदर को याद कर रहे हैं: अखिलेश यादवएनडीए का मतलब बिहार से जंगलराज का खात्मा: अमित शाहआदित्य नारायण इंटर कॉलेज में पकड़ा गया अभिषेक यादव, सेमेस्टर परीक्षा में नकल करने वाले गिरोह का पर्दाफाशनिर्दलीय प्रत्याशी संजय प्रसाद को आशीर्वाद यात्रा में जन सैलाबों ने किया फुलों की बारिशमतदाता जागरूकता अभियान के तहत बैरगनिया में साइकिल रैली का किया गया आयोजन
टॉप न्यूज़देशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

मानपुर वन परिसर में पाँच दिवसीय पशु सखी प्रशिक्षण सम्पन्न

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट

मैनाटांड़: विगत पांच दिनों से वाइल्ड लाइफ़ ट्रस्ट ऑफ़ इण्डिया के द्वारा वाल्मीकि ब्याघ्र परियोजना के मंगुराहां प्रक्षेत्र अंतर्गत पुरैनिया, धुमाटाँड़-जसौली में चल रहे से पशु सखी का प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। डब्ल्यूटीआई के ट्रेनर रजत कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण से छोटे पशुओं के इलाज हेतु महिलायें स्वयम् सक्षम होंगीं। जिससे पशुओं के मृत्युदर में कमी आयेगी । साथ हीं महिलाओं के जीवकोपार्जन में एक रोजगार का अवसर भी प्राप्त होगा। ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को छोटे पशु की कैसे देख भाल करें तथा उनके प्रथम् उपचार को कर उन्हें कैसे स्वस्थ करने की विस्तार से जानकारी दी गयी ।साथ हीं दवाइयों की भी जानकारी पशु सखी दीदी को दी गयी। वहीं प्रोजेक्ट हेड सुब्रत कुमार बेहेरा नें प्रशिक्षण में भाग लेने आई सभी महिलाओं को इसकी जानकारी अच्छे से लेने को कहा जिससे उनके जीवकोपार्जन का रास्ता बने तथा गाँव में छोटे पशुओं के मृत्युदर में कमी आ सके । मौके पर फ़ील्ड ऑफ़िसर स्वयम शंकर, सामुदायिक प्रबन्धक विवेक कुमार बादल, कन्सलटेंट शमीम अहमद , छठु पासवान, वनरक्षी केशव कुमार चन्दन कुमार, इको विकास समिति के अध्यक्ष मोहन पंजियार सहित पशु सखी सुमन देवी, पूजा देवी, मनीषा देवी, मीना देवी आदि शामिल रहीं।

Check Also
Close