Thursday 16/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
डिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आईग्यारह लाख रूपये मूल्य के गांजा के साथ एक तस्कर धराया, दूसरा भागामकर संक्रांति के अवसर पर पंच पहड़ी गाँव में महा प्रसाद खिचड़ी का वितरणदावथ: मरम्मति कार्य को लेकर गुरुवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधितहर्षोल्लास के साथ मनाया गया मकर संक्रांति त्यौहारजनता ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सिवान की महिला टीम विजयीराजनीति में युवाओं का दखल जरूरी, मित्र मेला सह मकर संक्रांति मिलन समारोहएसपी ने पुरूषोत्तमपुर थाने का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशसमाजसेवी पिंटू दूबे ने गरीब एवं असहाय के बीच कंबल का किया वितरणकार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं: – जय कुमार सिंह
टॉप न्यूज़बिहारराज्यरोहतास

नाबार्ड द्वारा समेकित कृषि प्रणाली को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास )प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में नाबार्ड द्वारा एक दिवसीय समेकित कृषि प्रणाली प्रशिक्षण सह माडल फार्म भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नाबार्ड के पटना क्षेत्रीय कार्यालय के असिस्टेंट मैनेजर सुमित कुमार, डीडीएम नाबार्ड सुनील कुमार, सीए एनएसएफ रविशंकर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सुमित कुमार ने बताया कि देश में बढ़ रही आबादी और घट रही भूमि से किसानों की आय कम होते जा रही है। सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

आए दिन विभिन्न तरह के योजनाएं चला कर किसानों के आय बढ़ाने व लागत कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उसी कड़ी में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड) द्वारा समेकित कृषि प्रणाली की एक माडल तैयार किया है। जिसमें करीब एक एक्कड जमीन पर तालाब, बतख पालन, मुर्गा फार्म, गौ पालन, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन,वर्मी कम्पोस्ट, बागवानी व कुछ भागों में विभिन्न तरह के खेती करना है। जिससे किसानों को सभी तरह से आय आते रहे। वहीं पशु पक्षियों के अवशेष से जैविक खाद भी बने। जिससे फसलों में जैविक खाद का प्रयोग किया जाए। ताकि मिट्टी की सेहत बना रहे और फसलों में केमिकल का प्रभाव न के बराबर रहें।

जिससे मनुष्य भी स्वस्थ्य रहेगा। वहीं डीडीएम नाबार्ड ने माडल फार्म बना रहे किसान सुनील कुमार के तालाब, पशुपालन,आम, अमरूद, केला, पपीता, नींबू, आंवला, महुगनी, सागवान, कटहल समेत अन्य पेड़ पौधे, फसल में शिमला मिर्च, स्ट्राबेरी, आलु, चना, बिंस, गोभी, मिर्च, टमाटर, लाल मुली, सरसों , मटर वर्मी कम्पोस्ट बेड आदि का भ्रमण कराया व सभी किसानों को समेकित कृषि प्रणाली अपनाने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि इस माडल फार्म पर अभी मुर्गा फार्म, बतख फार्म बनाया जाएगा तब इस माडल फार्म का कार्य पूरा हो जाएगा।

तब अन्य किसानों को यहां भ्रमण कराया जाएगा व प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर बिटू कुमार एनएसएफ संझौली, अशोक कुमार एफपीओ कोचस समेत पचास किसानों को प्रशिक्षण व प्ररिभ्रमण कराया गया। मौके पर दर्जनों ग्रामीण किसान भी मौजूद थे।

Check Also
Close