Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
बिहारराज्यरोहतास

अनजबित सिंह महविद्याल में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विषय पर सेमिनार संपन्न

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज: अनुमंडल के एकमात्र अंगीभूत इकाई अनजबित सिंह महाविद्यालय में राज्य स्तरीय सेमिनार वन नेशन-वन इलेक्शन’ विषय पर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ |

कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत संयोजक द्वारा अध्यक्षता के लिए प्राचार्य डॉ सुधांशु शेखर भाष्करम का नाम प्रस्तावित कर किया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकारा गया | प्रशासनिक व्यस्तताओं की वजह से मुख्य अतिथि कुलसचिव महोदय उपस्थित नहीं हो सके |

उनकी जगह मुख्य अतिथि डॉ अलाउद्दीन अज़ीज़ी, विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग, एस,पी. जैन कॉलेज को बनाया गया |

इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के पांच छात्रों तनु कुमारी, काव्यांजलि कुमारी, ज्योति कुमारी , आदर्श दूबे एवं चंद्रशेखर कुमार को स्टार स्टूडेंट ऑफ़ डिपार्टमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया |

  • ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विषय पर गहन विमर्श की आवश्यकता:- प्राचार्य
  • विमर्श से प्राप्त परिणाम सरकार तक पहुचाने का प्रयास करूँगा: – डॉ अखलाख अहमद

कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, उसके बाद अतिथियों का स्वागत प्राचार्य सुधांशु शेखर भाष्करम एवं विषय प्रवेश आयोजक डॉ अखलाख अहमद के द्वारा किया गया | डॉ भाष्करम ने बताया की राज्य स्तरीय इस सेमिनार को राष्ट्रीय प्रसार एवं अंतराष्ट्रीय शुभकामना प्राप्त हुआ है |

कार्यक्रम की अगली कड़ी में सोविनियर का विमोचन मंच से किया गया | मुख्य वक्ता डॉ. तबस्सुम बानों ने विषय के हर एक पहलू को पीपीटी के माध्यम से रखा |

उन्होंने विषय की सार्थकता, ऐतिहासिक सन्दर्भ, वर्तमान के उदहारण, इसमें सुधार, अन्य विकल्प पर बड़ी विस्तार एवं सहजता से अपनी बात रखी |

मुख्य अतिथि एक बड़ा सवाल भारत की सांस्कृतिक एवं मौसमी विविधता को लेकर इस प्रस्ताव को व्यवहारिक रूप देने में एक आम सहमती बनाने में कठिनाई की ओर संकेत किया |

इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. मों, परवेज अहमद ने सामयिक शोध पत्र प्रस्तुत किया | प्रश्न काल के दौरान कई शोधार्थी एवं शिक्षकों ने मुख्य वक्ता, मुख्य अतिथि एवं आयोजक से सवाल किये |

द्वितीय तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ सरोज राम एवं डॉ. आर. के. पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया | पूरे कार्यक्रम के दौरान सेमिनार हॉल शिक्षकों एवं शोधार्थियों से भरा रहा |

संयोजक डॉ अखलाख अहमद ने बताया की इस विमर्श से प्राप्त निष्कर्ष को इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से सरकार तक पहुचाया जायेगा |

संगोष्ठी को मूर्त रूप देने में शिक्षक डॉ विजय गौड़, की भूमिका निर्णायक रही |इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षको डॉ संतोष कुमार,डॉ प्रभात कुमार, डॉ रमेश कुमार, श्री चंद्रशेखर कुमार,

सुकेश्वर कुमार, डॉ शशि भूषण, मुनमुन चौधरी, मेघा गुप्ता, डॉ कुमारी प्रिया, डॉ गजाला शाहीना, डॉ सम्मा परवीन, डॉ पूनम कुमारी, कमल किशोर, डॉ अशोक कुमार, डॉ धीरेन्द्र सिंह प्रसाद,प्रशाखा पदाधिकारी मदन वैश्य एवं अरुण सिंह उपस्थित रहे |

कार्यक्रम का संचालन डॉ, कन्हैया सिंह विभागाध्यक्ष वनस्पति शास्त्र ने किया | धन्यवाद ज्ञापन संयोजक के द्वारा किया गया |

Check Also
Close