Friday 02/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
एकता जीविका महिला ग्राम संगठन मे महिला संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजनश्रम संसाधन विभाग अरवल द्वारा मनाया गया मजदूर दिवसआइरा चकाई सोनो प्रखंड ईकाई की संयुक्त बैठक हुआ संपन्न जातिगत जनगणना कराएगी मोदी सरकार, केंंद्रीय कैबिनेट का फैसलामण्डल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 21 सेवा निवृत कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाईSSB चरका पत्थर ने लगाया नि: शुल्क हैल्थ शिविर, चार दर्जन मरिजों का किया गया मुफ्त इलाजश्रीमद् भागवत कथा श्रवण से अंतःकरण शुद्ध हो जाता है:- दीपशरण जी महाराजभगवान बलभद्र (श्री कृष्ण के अग्रज) एवं माता रेवती के विवाहोत्सव पर हुआ पूजन कार्यक्रमकांग्रेस नेता की पत्नी का चौथी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजितगायत्री नगर कुर्था में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गायत्री माता, दुर्गा माता एवं लक्ष्मी माता के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह
Crime Newsदेशबिहारराज्यसीतामढ़ी

बैरगनिया शहर के मुख्य पथ में बसपा नेता द्वारा अवैध भू कब्ज पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

बैरगनिया सीतामढ़ी संवाददाता चंदन पाठक की रिपोर्ट 

बैरगनिया। पिछले पांच दशक से शहर के मुख्य पथ में एक जमीन के बड़े भू भाग पर कब्जा कर आवासीय रूप में रहने वाले बसपा नेता कैलाश बैठा के मकान पर प्रशासन,पुलिस ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है।पुलिस करीब छह घन्टे तक नेता सहित उनके सम्पूर्ण परिवार को हिरासत में रखने के बाद मुक्त कर दिया है।

दंडाधिकारी के रूप में वहां तैनात सीओ राजीव कुमार ने बताया कि भूमि सुधार उप समाहर्ता महोदय के न्यायालय मे बिहार भूमि विवाद निवारण वाद में शिवशंकर प्रसाद बनाम कैलाश बैठा मे पारित आदेश के आलोक मे रविवार को अवैध कब्जा कर निर्मित मकान को जेसीबी से ध्वस्त कर जमीन को खाली कराया गया है।उन्होंने बताया की अतिक्रमण करने के आरोपी कैलाश बैठा का परिवार लगभग पांच दशकों से इसी मकान में रह रहा था।उन्होंने कहा कि भूमि सुधार उपसमाहर्ता सीतामढ़ी सदर के न्यायालय से 6 जनवरी 2014 को ही पारित आदेश के आलोक में मौजा अशोगी पुरूषोत्तमपुर,खाता संख्या 709 खेसरा-1893, 1893 रकवा- 40 डी जमीन को खाली कराया गया है।

मौके पर एसडीओ सदर संजीव कुमार एवं डीएसपी रामाकृष्णा, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राजबल्लभव सिंह सहित कई दर्जन पुलिस कर्मी उपस्थित थे।इधर कैलाश बैठा ने बताया कि रीगा प्रखंड के मोहन बैठा के नेतृत्व में करीब तीन सौ की संख्या में रीगा से पहुँचे लोग, बच्चे, महिलाएं के साथ प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी मेरी दो शिक्षक पुत्री सहित परिवार के सभी सदस्यों को हिरासत में दिन के एक बजे ले लिया और इधर जेसीबी से पूरे घर को ध्वस्त कर तहस नहस कर दिया।उन्होंने यह भी कहा कि घर मे रखे नगर रुपये,जेवरात आदि भी इन लोगो ने लूट कर ले गए है।

उन्होंने यह भी बताया कि जमीन के मुतल्लिक मामला माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है लेकिन किसी ने भी मेरी फरियाद नहीं सुनी।कैलाश बैठा ने कहा कि रविवार को सुबह 9.45 बजे सीओ का पत्र मुझे दिया गया और कुछ घण्टे बाद ही करवाई करके बुलडोजर से घर को ध्वस्त कर दिया।घर से बेघर हुए श्री बैठा सपरिवार खुले आसमान के नीचे बिना कपड़ों को कैसे बिताएंगे इसके लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है।

Check Also
Close