Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्नपननमा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव सोनो पुलिस ने किया बरामदभाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांगमहाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर हुए खाक, दमकल के साथ NDRF भी मौके पर मौजूदमैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसमाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायकराकांपा ने की दिनारा विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन
देशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

मंटू कुमार ने संभाली मैनाटांड़ थाने की कमान, किया पदभार ग्रहण

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटांड़: पुलिस कप्तान डी अमरकेश के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर मंटू कुमार ने मैनाटाड़ थाना का थानाध्यक्ष के रूप में मंगलवार को कमान संभाला। मौके पर पुलिस कर्मियों और जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। मौके पर नवागत थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि आम जनमानस में पुलिस की छवि साफ बनाने के साथ ही क्षेत्र वासियों के विश्वास पर खरा उतरने का वे भरपूर प्रयास करेंगे। मैनाटांड़ क्षेत्र में महिला हिंसा, मोबाइल क्राइम, व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना। सरकार के नियमों के अनुसार कार्य किया जायेगा। फरियादियों की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। पीड़ित को तुरंत न्याय दिलाया जायेगा व अपराधियों पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। क्षेत्र में अवैध खनन,शराब, जुआ का कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा की क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जायेगा। अराजक तत्व तथा अपराधियों को जेल भेजा जायेगा। कानून व्यवस्था बेहतर बनायी जायेगी। मौके पर जिप सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश्वर प्रसाद,अपर थानाध्यक्ष रामसेवक सिंह,दरोगा सौरभ कुमार, दरोगा परवेज आलम, उप मुखिया धनंजय कुमार, डॉ राजन कुमार,जमादार उमेश प्रसाद सहित पुलिस कर्मी और गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Check Also
Close