Tuesday 17/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के 15 वे स्थापना दिवस पर हुआ क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन हुआ संपन्नमहाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षण
जमुईदेशबिहारराज्य

एस एस बी वाहिनी के द्वारा मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

  30 दिनों तक चलने वाली इस प्रशिक्षण केन्द्र में 30 युवाओं ने लिया भाग 

16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जमुई के कार्यवाहक कमांडेंट श्री ब्रजेश सिंह प्रतिहार के निर्देश पर एवं सीएपी० एलडबल्युई के तहत उप कमांडेंट श्री मनोरंजन ब्रह्मा के द्वारा मंगलवार को ( आईटीआई ) गिधोर में मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ फीता काटकर किया गया है ।

जहां पर गरीब तबके के कुल 30 जरुरत मंद लोगों ने प्रशिक्षण केन्द्र में भाग लिया । प्रशिक्षण केन्द्र में उपस्थित प्रशिक्षुओं को उप कमांडेंट श्री मनोरंजन ब्रह्मा ने उन्हें व्यवसायिक प्रशिक्षण ओर कौशल विकास कार्यक्रम के महत्व की जानकारी विस्तार पूर्वक देते हुए जागरूक किया । उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले युवा वर्ग के लोग मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य पुरी तरह से सीखकर उनमे ना सिर्फ कौशल का विकास होगा बल्कि उन्हें अपनी क्षमता में सुधार के अलावा आजीविका कमाने में पुरी तरह से मददगार साबित होगा ।

श्री मनोरंजन ब्रह्मा ने आगे बताया कि मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का कार्य 30 दिनों की होगी जो 13 फरवरी 2024 से 13 मार्च 2024 तक जारी रहेगा । मौके पर औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान आई टी आई गिधोर के संजय सिंह , समुह प्रशिक्षक मो० जावेद अहमद एवं राजेन्द्र कुमार तथा औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान गिधोर के अन्य कर्मी के अलावा सशस्त्र सीमा बल के क्ई जवान मौजूद थे ।

Check Also
Close