Friday 13/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनभुराहा गाँव में बज्रपात से 30 वर्षिय युवक की मौतलोगो में शिक्षा का संचार ही उनकी वास्तविक आजादी है:- डीएसपी कंचन राजमाले नेता सुनील चन्द्रवंशी की हत्या के खिलाफ आज अरवल बंद एवं राज्यव्यापी प्रतिवाद के साथ कुर्था में भी प्रतिवाद: –मालेअ0भा0 युवा कुशवाहा समाज का परिचय सह संगठन विस्तार कार्यक्रम आयोजितमंडल रेल प्रबंधक, DRM दानापुर जयंत चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 रेल कर्मचारियों को (संरक्षा पुरुष्कार) से किया सम्मानितआगामी पर्व त्यौहार के लिए रेलवे ने कसी कमर, यात्रियों को पूजा में घर आने के लिए चलेगी कई रेलगाड़ीबिक्रमगंज के सूर्यपूरा में नुक्कड़ नाटक ‘लगे स्मार्ट, लगाये स्मार्ट’ ने दिया स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल कराने का संदेश मडर्रर सफाई कर्मी ने दिया लेखपाल को जान से मारने की धमकी जग नारायण+2 विद्यालय के छात्र छात्राओ ने खेल कूद में विद्यालय का नाम किया रौशन
जमुईदेशबिहारराज्य

एस एस बी वाहिनी के द्वारा मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

  30 दिनों तक चलने वाली इस प्रशिक्षण केन्द्र में 30 युवाओं ने लिया भाग 

16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जमुई के कार्यवाहक कमांडेंट श्री ब्रजेश सिंह प्रतिहार के निर्देश पर एवं सीएपी० एलडबल्युई के तहत उप कमांडेंट श्री मनोरंजन ब्रह्मा के द्वारा मंगलवार को ( आईटीआई ) गिधोर में मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ फीता काटकर किया गया है ।

जहां पर गरीब तबके के कुल 30 जरुरत मंद लोगों ने प्रशिक्षण केन्द्र में भाग लिया । प्रशिक्षण केन्द्र में उपस्थित प्रशिक्षुओं को उप कमांडेंट श्री मनोरंजन ब्रह्मा ने उन्हें व्यवसायिक प्रशिक्षण ओर कौशल विकास कार्यक्रम के महत्व की जानकारी विस्तार पूर्वक देते हुए जागरूक किया । उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले युवा वर्ग के लोग मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य पुरी तरह से सीखकर उनमे ना सिर्फ कौशल का विकास होगा बल्कि उन्हें अपनी क्षमता में सुधार के अलावा आजीविका कमाने में पुरी तरह से मददगार साबित होगा ।

श्री मनोरंजन ब्रह्मा ने आगे बताया कि मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का कार्य 30 दिनों की होगी जो 13 फरवरी 2024 से 13 मार्च 2024 तक जारी रहेगा । मौके पर औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान आई टी आई गिधोर के संजय सिंह , समुह प्रशिक्षक मो० जावेद अहमद एवं राजेन्द्र कुमार तथा औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान गिधोर के अन्य कर्मी के अलावा सशस्त्र सीमा बल के क्ई जवान मौजूद थे ।

Check Also
Close