Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्नपननमा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव सोनो पुलिस ने किया बरामदभाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांगमहाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर हुए खाक, दमकल के साथ NDRF भी मौके पर मौजूदमैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसमाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायकराकांपा ने की दिनारा विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन
उत्‍तर प्रदेशदेशराज्य

मानसिक रोगियों को ईलाज के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन

नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

मानसिक रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमदहां मे हुआ।जिसमें कुल 385 मरीजों ने पंजीकरण कराया।

जांच मे मानसिक रूप से अस्वस्थ 25 रोगियों को पाए जाने पर उन्हें आवश्यक सलाह व उपचार की सुविधा प्रदान की गई।

        जिसका शुभारंभ उपजिलाधिकारी आलोक कुमार व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सूड्डू सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर के किया।

         मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि मानसिक रोग शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की काफी अच्छी पहल है।जिससे जागरूकता व स्थानीय स्तर पर जांच व दवा उपचार की सुविधा मरीजों को उपलब्ध हो जा रही है।

     कहा कि जीवन अनमोल है।

अंधविश्वास मे नहीं रहकर चिकित्सकीय सलाह व उपचार किया जाना चाहिए।

      प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमदहां मे आयोजित होने वाले जन आरोग्य मेला में होम्योपैथी व आयुर्वेदिक ईलाज की सुविधा मरीजों को नहीं मिलने की जानकारी पाकर उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया जाएगा।

खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि मन मस्तिष्क में होने वाले विकार का ईलाज संभव है।

जिसके लिए झाड़ फूंक घरेलू उपचार से परहेज कर चिकित्सकीय परामर्श से दवाओं का सेवन किया जाना चाहिए।

खण्ड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने बताया कि जन जागरूकता फैलाकर लोगों को मानसिक बीमारी के लक्षणों को पहचानने के बारे में जागरूक किया जाय।

बीमारी को छिपाने व झाड़फूंक के चक्कर में पड़ने से जान जाने तक की भी नौबत आ सकती है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरी जिलाजीत एडवोकेट मानसिक रोग विशेषज्ञ डा.नीतीश कुमार व डा.अवधेश कुमार चिकित्सा अधीक्षक डा.अवधेश पटेल डा.गंगाराम भारती बी पी यम जयप्रकाश फार्मासिस्ट प्रशांत पाल अनिल सिंह श्यामनन्दन सहित काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Check Also
Close