हर हाल में अपराध करने वाले बक्से नहीं जाएंगे:- उमेश कुमार
कैमूर जिले के रामगढ़ थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप उमेश कुमार ने पद ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि अपराध नियंत्रण करना मेरा विशेष अधिकार है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान मेरा प्रथम दायित्व है दायित्व को पूरा करने के लिए शराब माफिया शराब तस्कर शराब सेवन करने वाले को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने विधि व्यवस्था पर संज्ञान लेते हुए अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी टीम को संगठित होकर सफलता के लिए कामनाएं किया। उमेश कुमार कहां की बिहार सरकार के गाइडलाइन के अनुसार अनुपालन करना मेरा प्रथम दायित्व है। उन्होंने कानून विरोधी गतिविधियों में लगे हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के मुख्य धारा में जुड़कर जनहित में कार्य करें अन्यथा जेल के सलाखें में जाने के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे पुलिस कानून का पालन करती है किसी व्यक्ति विशेष का नहीं।