Saturday 12/ 07/ 2025 

Dainik Live News24
पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पौधा, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागतबैरगनिया शहर के पटेल चौक गोलंबर के पास रहेंगे तैनातशिव शिक्षा निकेतन मलियाबाग़ में मनाया गया गुरु पूर्णिमाश्रावण मास का शुभारंभ होते ही सड़कों पर रेंगने लगा भगवा वस्त्र धारी कॉवरियों से भरा वाहनसामाजिक न्याय की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और ऐतिहासिक कदमसंगत से व्यक्ति का व्यवहार बदल जाता है: श्री जीयर स्वामी जी महाराज चेन पुलिंग करने वाले हो जाएं सावधान, 612 लोगों को लिया गया हिरासतउत्तर प्रदेश के टॉप-10 जिलों की रैंकिंग जारी, जालौन बना फिर नंबर-1, चंदौली को IGRS में छठवां स्थान​​​​​​​नगर परिषद् नोखा ने संपत्ति कर संग्रहण के लिए नई ऑनलाइन टैक्सेशन प्रणाली का किया गया औपचारिक शुभारंभचंदौली सहित आसपास के कई जिलों होगी भारी बारिश, 40 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
अरवलदेशबिहारराज्य

अरवल पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब किया गया बरामद

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब किया गया बरामद। मद्यनिषेध को प्रभावी तरीके से लागू करने हेतु अरवल जिला के सभी थाना/ओ०पी० द्वारा पुलिस अधीक्षक, अस्वल श्री विद्यासागर के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल श्री राजीव रंजन के नेतृत्व में विशेष वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 13.02.2024 के संध्या में शहरतेलपा ओ०पी० प्रभारी पु०अ०नि० विवेक कुमार द्वारा देवकुंड (औरंगाबाद) से बेलखारा जाने वाली सड़क पर महावीर गंज मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। वाहन जांच के क्रम में देवकुण्ड से आ रही एक ट्रक रजि० नं० BR30G2179 को जब रोकने का इशारा किया गया तो उसका चालक पुलिस टीम को देखकर गाड़ी को छोड़कर भाग गया शक के आधार पर उक्त ट्रक की विधिवत तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में गाड़ी में गिट्टी के अन्दर भारी मात्रा में छुपाकर रखा हुआ अंग्रेजी शराब पाया गया। जिसकी विवरणी निम्नवत हैः-

IMPERIAL BLUE

750 एम०एल०

IMPERIAL BLUE

375 एम०एल०

IMPERIAL BLUE

180 एम०एल०

IMPERIAL BLUE

750 एम० एल०

IMPERIAL BLUE

IMPERIAL BLUE

375 एम०एल०

Total

180 एम० एल०

116 कार्टून

66 कार्टून

75 कार्टून

06 बोरा

05 बोरा

04 बोरा

1392 बोतल

594 ली0

648 ली0

54 ली0

1584 बोतल

3600 बोतल

72 बोतल

120 बोतल

45 ली0

192 बोतल

6960 बोतल

1044 ली0

34.56 ली0

2419.56 ली०

सभी अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है इस संबंध में करपी (शहरतेलपा ओ०पी०)

257 कार्टून 15 चोरा

कांड सं0-41/2024, दिनांक 14.02.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है।

बरामदगी:-

1. 6960 बोतल में कुल 2419.56 ली० अंग्रेजी शराब

2. एक ट्रक रजि० नं० BR30G2179

Check Also
Close