अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब किया गया बरामद। मद्यनिषेध को प्रभावी तरीके से लागू करने हेतु अरवल जिला के सभी थाना/ओ०पी० द्वारा पुलिस अधीक्षक, अस्वल श्री विद्यासागर के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल श्री राजीव रंजन के नेतृत्व में विशेष वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 13.02.2024 के संध्या में शहरतेलपा ओ०पी० प्रभारी पु०अ०नि० विवेक कुमार द्वारा देवकुंड (औरंगाबाद) से बेलखारा जाने वाली सड़क पर महावीर गंज मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। वाहन जांच के क्रम में देवकुण्ड से आ रही एक ट्रक रजि० नं० BR30G2179 को जब रोकने का इशारा किया गया तो उसका चालक पुलिस टीम को देखकर गाड़ी को छोड़कर भाग गया शक के आधार पर उक्त ट्रक की विधिवत तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में गाड़ी में गिट्टी के अन्दर भारी मात्रा में छुपाकर रखा हुआ अंग्रेजी शराब पाया गया। जिसकी विवरणी निम्नवत हैः-
IMPERIAL BLUE
750 एम०एल०
IMPERIAL BLUE
375 एम०एल०
IMPERIAL BLUE
180 एम०एल०
IMPERIAL BLUE
750 एम० एल०
IMPERIAL BLUE
IMPERIAL BLUE
375 एम०एल०
Total
180 एम० एल०
116 कार्टून
66 कार्टून
75 कार्टून
06 बोरा
05 बोरा
04 बोरा
1392 बोतल
594 ली0
648 ली0
54 ली0
1584 बोतल
3600 बोतल
72 बोतल
120 बोतल
45 ली0
192 बोतल
6960 बोतल
1044 ली0
34.56 ली0
2419.56 ली०
सभी अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है इस संबंध में करपी (शहरतेलपा ओ०पी०)
257 कार्टून 15 चोरा
कांड सं0-41/2024, दिनांक 14.02.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है।
बरामदगी:-
1. 6960 बोतल में कुल 2419.56 ली० अंग्रेजी शराब
2. एक ट्रक रजि० नं० BR30G2179