रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ, रोहतास: विद्यादायिनी मां सरस्वती की शुक्रवार को नम आंखों से विदाई दी गई। भक्तजनों ने गाजे-बाजे जयकारे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला। सरस्वती माता की जय उद्घोष के साथ नगर ,गांव भ्रमण करते हुए विभिन्न जलाशयों नदी घाटों पर पर पहुंचकर मूर्ति को विसर्जित किया।
पूजा समारोह गांव, देहात से लेकर शहरी क्षेत्रों तक पूजा की धूम रही। विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विशेष रुप से सरस्वती मां की पूजा अर्चना की गई। सरस्वती पूजा महोत्सव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही।