रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के किसानों को अब सिंचाई हेतु मोटर पम्प के लिए तत्काल कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए स्थानीय पीएसएस में जगह निर्धारित किया गया है। जेई साकेत कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अब किसानों को पीएसएस दावथ में तत्काल कृषि मोटर पंप का कनेक्शन दिए जाएंगे।
इससे पहले किसानों को अपने स्तर से आन लाइन आवेदन किया जा रहा था। अनुमंडल स्तरीय जांच के बाद कनेक्शन मिलता था। अब आदेश के अनुसार पीएसएस में ही जरूरी कागजात देने पर तत्काल आन लाइन कर कनेक्शन दे दिया जाएगा। किसानों को तत्काल कनेक्शन मिलने से अब इंतजार और भटकना नहीं पड़ेगा।