रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
सासाराम (रोहतास)छात्र नवयुवक संघ पूजा समिति अदमापुर में भव्य पूजा जुलूस निकाला गया। साथ ही नाटक मंचन किया गया ।दो दिन चले इस नाटक में ग्रामीण वासियों को परिवार व समाज के प्रति रहन-सहन का तरीका सिखाया गया । भव्य जुलूस में भगवान राम का जीवनी दर्शाया गया।
इस जुलूस की अध्यक्षता अनूप पासवान, कोषाध्यक्ष लाला यादव, प्रशासन मंत्री गोलू गोल्ड, सचिव सनोज यादव ने किया। सदस्यों में उमेश गुप्ता रविरंजन कुमार संजीव कुमार रोशन कुमार सनी कुमार मनीष कुमार राहुल कुमार रजनीश कुमार नीतीश कुमार सरोज कुमार विजय कुमार सोनू कुमार आकाश कुमार भोला कुमार इत्यादि लोगों ने भाग लिया। मौके पर ग्रामीण एवं जनता अगल-बगल के लोग जुलूस का आनंद ले रहे थे।