देवकुंड थाना के पुलिस की सक्रियता से शराबी गिरफतार
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
करपी, अरवल। देवकुंड थाना के पुलिस की सक्रियता से मंगलवार की पुलिस ने 4 लीटर महुआ चुलाई देसी शराब के साथ एक शराबी को गिरफ्तार किया, देवकुंड थाना क्षेत्र के हथियारा गांव निवासी कुंदन कुमार 19 वर्षीय पिता नंदकिशोर महतो को साइकिल से शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
देवकुंड थाना अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबी कुंदन कुमार के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज जल भेजा जा रहा है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मेरा प्राथमिकता है थाना क्षेत्र में किसी भी हालत पर शराब सेवन करने वाले एवं शराब कारोबारीयो का फलने फूलने नहीं दिया जाएगा समय रहते ऐसे लोगों का गिरफ्तार कर जल भेज दिया जाएगा।