बैंक में अनावश्यक रूप से घुसने और बाहर खड़ा रहने वालों पर होगी कार्रवाई, बढ़ी चौकसी
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने मैनाटाड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक का निरीक्षण सोमवार को किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैंक में प्रवेश किए लोगों की जांच-पड़ताल की। जांच के दौरान उन्होंने कहा कि बैंक में बिना काम से अगर कोई भी घुसता है उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।साथ ही बैंक के बाहर बिना काम के खड़ा रहने और अनावश्यक भीड़भाड़ करने वालों को पुलिस चिन्हित कर कार्रवाई करेगी।
मौके पर मौजूद बैंक सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को थानाध्यक्ष ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस कर्मियों और प्रतिनियुक्त चौकीदारों को उन्होंने समय पर बैंक पहुंचने और बैंक बंद होने पर ही वहां से प्रस्थान करने का निर्देश दिया ।बैंक के अगल-बगल व सामने के दुकानों का भी थानाध्यक्ष निरीक्षण कियासाथ ही दुकानदारों को भी उन्होंने निर्देश दिया कि बिना मतलब के लोगों को अपनी दुकान पर नहीं खड़ा होने दें ।
बैंक की सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। बैंक गेट पर चौकसी बढ़ा दी गयी है।बिना जांच किये हुये किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है।थानाध्यक्ष ने ब्रांच मैनेजर विनय कुमार से भी बैंक और ग्राहकों के सेफ्टी निमित्त विचार विमर्श किया।